मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी वाला सैमसंग का नया फोन, लॉन्च से पहले सामने आए जबर्दस्त फीचर
सैमसंग का नया रगेड स्मार्टफोन गैलेक्सी X कवर 7 प्रो जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। फोन मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी और दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा।

सैमसंग अपने नए रगेड स्मार्टफोन Samsung Galaxy XCover7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स और टिपस्टर सुधांशु ने इस अपकमिंग फोन के फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.6 इंच के LCD पैनल और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है सैमसंग गैलेक्सी X कवर 7 प्रो
लीक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग का यह फोन 2408x1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.6 इंच के LCD पैनल के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 देखने को मिलेगा। बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच लिस्टिंग में भी इसी प्रोसेसर को कन्फर्म किया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल होगा।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन की बैटरी 4350mAh की हो सकती है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करेगा। फोन MIL-STD-810H यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड के साथ आएगा।
इसके अलावा फोन में आपको IP68 रेटिंग भी मिलेगी। सैमसंग का यह फोन 2टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस फोन को ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत €599 (करीब 56 हजार रुपये) हो होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।