Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Watch6 LTE lowest price ever with over 19000 rupees discount in Flipkart Sale

₹19 हजार से ज्यादा छूट पर Samsung Galaxy Watch, पहली बार हुई इतनी सस्ती

सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टवॉच Galaxy Watch6 LTE को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को Flipkart Sale में मिल रहा है। यह लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधे से भी कम में खरीदी जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 07:16 AM
share Share
Follow Us on

नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं और Samsung आपके पसंदीदा ब्रैंड्स में से एक है तो इसकी 44mm डिस्प्ले साइज वाली Galaxy Watch6 LTE पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart Big Diwali Sale के दौरान ग्राहक इस वियरेबल को लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधे से भी कम में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में LTE कनेक्टिविटी मिलती है और ECG सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy Watch6 LTE पर खास डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को Flipkart Sale में फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है। LTE वेरियंट होने के चलते इसे फोन से कनेक्ट किए बिना भी कॉलिंग से लेकर मेसेज भेजने या फिर म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसे विकल्प मिल जाते हैं। सैमसंग स्मार्टवॉच सबसे एडवांस्ड एंड्रॉयड वियरेबल्स में से एक है।

ये भी पढ़ें:Galaxy S24 Ultra पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, ₹37 हजार सस्ते में Samsung फोन

इन ऑफर्स के बाद कीमत हुई सबसे कम

भारतीय मार्केट में 44mm डायल साइड वाले Galaxy Watch6 LTE वेरियंट की कीमत 36,999 रुपये रखी गई थी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फेस्टिव सेल में इस वियरेबल को 18,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है। यही नहीं, अगर ग्राहक SBI बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं तो 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इसके बाद वॉच की कीमत केवल 17,499 रुपये रह जाएगी।

सैमसंग स्मार्टवॉच गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर कलर में उपलब्ध है लेकिन छूट का फायदा केवल ग्रेफाइट और सिल्वर कलर वाले वेरियंट्स पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Galaxy S24 5G पर 25 हजार की सीधी छूट, Samsung के AI फोन पर गजब ऑफर

ऐसे हैं Galaxy Watch6 LTE के फीचर्स

वियरेबल में 1.47 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और यह गोल डायल के साथ आता है। Exynos W930 चिपसेट वाली वॉच में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलता है। इसमें WearOS 4 के साथ लेटेस्ट फीचर्स, ढेरों ऐप्स और स्पोर्ट्स ऐक्टिविटीज का सपोर्ट दिया गया है। LTE कनेक्टिविटी वाली वॉच में ढेरों हेल्थ फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ECG और BP मॉनीटरिंग वगैरह शामिल हैं।

सैमसंग वॉच में मिलने वाले सेंसर्स की बात करें तो इनमें Samsung BioActive सेंसर के अलावा ऑप्टिकल हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ट सिग्नल, बायोइलेक्ट्रिक इंपेडेन्स एनालिसिस, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो, जियोमैग्नेटिक सेंसर और लाइट सेंसर वगैरह शामिल हैं। यह 5ATM रेटेड है और IP65 रेटिंग के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें