10090mAh बैटरी, 13 इंच स्क्रीन, ढेर सारे AI फीचर्स वाले Samsung Tab की कीमत का हुआ खुलासा Samsung Galaxy Tab S10 FE and S10 FE plus price specifications and prices leak ahead of launch coming with AI features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Tab S10 FE and S10 FE plus price specifications and prices leak ahead of launch coming with AI features

10090mAh बैटरी, 13 इंच स्क्रीन, ढेर सारे AI फीचर्स वाले Samsung Tab की कीमत का हुआ खुलासा

सैमसंग जल्द ही दो नए टैबलेट गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ को लॉन्च करने वाली है। अब टैब की लॉन्च डेट आने से भी पहले इसकी कीमत और सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। देखें डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
10090mAh बैटरी, 13 इंच स्क्रीन, ढेर सारे AI फीचर्स वाले Samsung Tab की कीमत का हुआ खुलासा

टेक कंपनी सैमसंग जल्द ही दो नए टैबलेट को लॉन्च कर सकती है। यह टैब गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ होंगे। ये टैब पिछले साल के गैलेक्सी टैब S9 FE लाइनअप का अपग्रेड होंगे। इन टैबलेट को पहले ही FCC, BIS और 3C सहित कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। हाल ही में, सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई हैं।

टिपस्टर आर्सेन ल्यूपिन द्वारा एक्स पर शेयर किए गए इस लीक में डिस्प्ले साइज से लेकर बैटरी क्षमता और AI-संचालित सुविधाओं तक सब कुछ शामिल है। जबकि इन टैब की आधिकारिक लॉन्च की तारीख की अभी तक पुष्टि नहीं की हुई है।

Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ की कीमतें (लीक)

टैबलेट की कीमत की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं:

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE का प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE के वाई-फाई 8GB/128GB मॉडल की कीमत EUR 579 (लगभग Rs 53,600) और 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत EUR 679 (लगभग Rs 62,800) होगी।

वहीं 5G नेटवर्क वाले 8GB/128GB मॉडल की कीमत EUR 679 (लगभग Rs 62,800) और 5G वाले 12GB/256GB मॉडल की कीमत EUR 779 (लगभग Rs 72,000) है।

ये भी पढ़ें:₹10,499 में खरीदें 6000mAh बैटरी, सेगमेंट का सबसे तेज, 2 दिन चलने वाला फोन

सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE+ की कीमत

> 8GB/128GB (Wi-Fi): ₹64,261

> 12GB/256GB (Wi-Fi): ₹72,852

> 8GB/128GB (5G): ₹72,852

> 12GB/256GB (5G): ₹81,443

बता दें कि गैलेक्सी टैब S10 FE लाइनअप देश में पहली बार लॉन्च हो सकता है। अभी तक देश में गैलेक्सी टैब S10+ और S10 अल्ट्रा को लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत क्रमशः 90,999 रुपये और 1,08,999 रुपये है।

Samsung Galaxy Tab S10 FE और S10 FE+ के फीचर्स (लीक)

लीक के अनुसार, रेगुलर सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10.9-इंच WUXGA+ IPS LCD डिस्प्ले होगा। तो वहीं गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 90Hz तक के डिस्प्ले के साथ 13.1-इंच का बड़ा WQXGA+ डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों टैबलेट Exynos 1580 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकते हैं, जैसा कि हाल ही में गैलेक्सी A56 में देखा गया था। वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 8,000mAh की बैटरी हो सकती है। गैलेक्सी टैब S10 FE+ में 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 10,090mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है।

कैमरा की बात करें तो टैबलेट में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 13MP का मुख्य कैमरा होने की उम्मीद है। हमें 120-डिग्री FoV के साथ 12MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। टैब में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर, IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, S पेन सपोर्ट और Google Circle-To-Search AI फीचर होंगे।

ये भी पढ़ें:अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा Nothing Phone (2a), हुआ पूरे 8000 रुपये सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।