Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S25 Series Retailer Listing leaks all Prices starting from 86000 rupees

लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत; OnePlus 13, iPhone 16 को देगा टक्कर

Samsung Galaxy S25 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत लीक हो गई है। एक यूरोपीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की कीमतें लिस्ट की हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on

सैमसंग 22 जनवरी को अपने अगले अनपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S25 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कई लीक से इस फोन के फीचर्स का खुलासा कर दिया है। अब Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत लीक हो गई है। खबर है कि Galaxy S25 सीरीज की कीमत एस24 सीरीज़ से थोड़ी ज्यादा होगी। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत कितनी हो सकती है।

Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत

Zanetti नाम की एक यूरोपीय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की कीमतें लिस्ट की हैं। यहां गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतें हैं:

ये भी पढ़ें:₹10,614 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी फोन, 4 साल रहेगा नए जैसा

Samsung Galaxy S25 की कीमत

Samsung Galaxy S25 के 128GB वैरिएंट की कीमत- €973 (लगभग 86,000 रुपये) होगी।

Samsung Galaxy S25 के 256GB वैरिएंट की कीमत- €1,036 (लगभग 91,611 रुपये)

Samsung Galaxy S25 के 512GB वैरिएंट की कीमत- €1,162 (लगभग 1,02,753 रुपये)

Samsung Galaxy S25+ की कीमत

256GB - €1,246 (लगभग 1,10,181 रुपये)

512GB - €1,371 (लगभग 1,21,234 रुपये)

Samsung Galaxy S25 Ultra

256GB - €1,571 (around Rs 1,38,920)

512GB - €1,696 (around Rs 1,49,973)

1TB - €1,948 (around Rs 1,72,257)

सैमसंग अभी तक अमेरिका, कनाडा और चीन के बाहर गैलेक्सी एस सीरीज के लिए अपने इन-हाउस Exynos चिप्स का यूज करता है। लेकिन अब सैमसंग तीन मॉडलों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला है।

ये भी पढ़ें:6550mAh बैटरी, 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले के साथ आए POCO के धांसू वाटरप्रूफ फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें