Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s24 ultra 5g at rs 25000 massive price cut via amazon

सीधे ₹25000 सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला सैमसंग फोन, इतनी रह गई कीमत

200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,21,999 रुपये है। लेकिन यह Amazon पर इस समय पूरे 25000 रुपये सस्ता मिल रहा है वो भी बिना किसी बैंक ऑफर के। चलिए डिटेल में बताते हैं डील के बारे में सबकुछ और जानते हैं फोन में क्या-क्या खास मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on

अपने फोटोग्राफी के शौक को पूरा करने के लिए तगड़े कैमरे वाला फोन तलाश रहे हैं, तो 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला Samsung Galaxy S24 Ultra 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम इस फोन के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये कम में मिल रहा है। दरअसल, फोन 25,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं, एक्सचेंज बोनस का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

सीधे 25000 रुपये का डिस्काउंट

बता दें कि सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 1,21,999 रुपये है। इसे टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ऑरेंज, टाइटेनियम येलो, टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रीन और टाइटेनियम वायलेट कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।

samsung galaxy s24 ultra 5g

लेकिन अमेजन पर Samsung Galaxy S24 Ultra का टाइटेनियम ग्रे कर वेरिएंट केवल 97,000 रुपये में मिल रहा है। यह कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। यानी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन अपनी ओरिजनल प्राइस से सीधे 24,999 रुपये सस्ता मिल रहा है। यानी बिना किसी बैंक ऑफर के आप इस फोन को सीधे 25 हजार रुपये कम में खरीद पाएंगे।

अगर अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 48,100 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ भी ले सकेंगे। पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत 48,900 रुपये रह जाएगी, लेकिन ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की राशि आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए कोई पुराना फोन नहीं है, तो 25 हजार रुपये क फ्लैट डिस्काउंट भी कोई बुरा नहीं है।

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

चलिए अब एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy S24 Ultra की खासियत पर

फोन में 6.8 इंच का QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। धूप में बेहतरी विजिबिलिटी के लिए डिस्प्ले में विजन बूस्टर का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर प्रोटेक्शन से लैस है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। फोन में गैलेक्सी AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल वाइड रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा और OIS के साथ 10 मेगापिक्सेल का चौथा कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। फोन में 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में एस पेन बंडल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें