केवल दो दिनों के लिए मौका, Samsung के धांसू कैमरा फोन पर 25 हजार रुपये की छूट
टेक ब्रैंड Samsung के फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S24 FE पर बंपर छूट का फायदा फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है। इस फोन को लॉन्च प्राइस के मुकाबले 25 हजार रुपये सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S24 FE ग्राहकों को लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों चल रही SASA LELE Sale के दौरान सबसे सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है। इस डिवाइस पर बेहतरीन वैल्यू ऑफर की जा रही है।
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 FE की कीमत तब 60 हजार रुपये के करीब रखी गई थी लेकिन अब यह फोन सबसे बड़ी छूट के बाद लिस्ट किया गया है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Galaxy S24 FE में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है और यह डिवाइस बेहद स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इसमें Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है।
इन ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदें फोन
Galaxy S24 FE को पिछले साल दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया था। पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई थी और दूसरे 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 65,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब सेल के दौरान यही वेरियंट्स फ्लिपकार्ट पर 34,999 रुपये और 40,999 रुपये कीमत पर लिस्टेड हैं। इस तरह 25 हजार रुपये तक सस्ते में फोन आपका हो सकता है।
बड़े डिस्काउंट के अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए, उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से एक्सट्रा छूट मिल सकती है।
ऐसे हैं Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा, 3x जूम वाले 8MP टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 10MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
Galaxy S24 FE में 4700mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।