Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S24 FE and Galaxy A16 to launch globally in October report suggests check features

ट्रिपल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आ रहा Samsung का नया फोन, अक्टूबर में देगा दस्तक

Samsung जल्द अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। गैलेक्सी S24 FE के लिए सपोर्ट पेज सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है और स्मार्टफोन के बारे में फीचर्स और कलर वैरिएंट की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 08:14 AM
share Share

Samsung जल्द अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी के बजट स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है, जिससे इस साल के आखिरी तक पेश किया जाएगा। गैलेक्सी S24 FE के लिए सपोर्ट पेज सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है और स्मार्टफोन के बारे में कुछ डिटेल्स भी सामने आ गई हैं।

 

सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी S24 FE के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन ETNews का दावा है कि स्मार्टफोन अक्टूबर में ग्लोबली जारी किया जाएगा, वहीं गैलेक्सी A16 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन दिसंबर में आएगा। आइए सैमसंग गैलेक्सी S24 FE के संभावित फीचर्स पर एक नज़र डालें।

 

Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

गैलेक्सी S24 FE अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में आई लीक से पता चलता है कि FE वैरिएंट गैलेक्सी S24 के जैसे डिज़ाइन के साथ आएगा। इसके अलावा, इसके हरे, पीले, ग्रेफाइट, नीले और सिल्वर/सफ़ेद कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है। डिस्प्ले के मामले में, गैलेक्सी S24 FE में 6.7-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले होने की उम्मीद है। याद दिला दें, गैलेक्सी S24 को 6.2-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया था, जबकि सैमसंग गैलेक्सी S24+ 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आता है।

 

Samsung Galaxy S24 FE के कलर वैरिएंट (संभावित)

 

अपकमिंग गैलेक्सी S24 FE Exynos 2400e प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे गैलेक्सी S24 सीरीज में देखे गए Exynos 2400 का अंडरक्लॉक्ड संस्करण माना जाता है। इसके अलावा, यह कई गैलेक्सी एआई फीचर्स से भी लैस हो सकता है। आगामी गैलेक्सी FE मॉडल में 50MP वाइड-एंगल सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस हो सकता है। इस बीच, फ्रंट में गैलेक्सी S24 के समान 10MP का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है।

 

कहा जा रहा है कि नए गैलेक्सी S24 FE में गैलेक्सी S24 की 4,000mAh बैटरी की तुलना में बड़ी 4,565mAh की बैटरी होगी, यह एक नया अपग्रेड होगा जो फोन में आ सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित वन यूआई 6.1.1 पर काम करेगा। ये डिटेल्स अटकलों पर आधारित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें