Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy m55s support page goes live in india launch expected soon

Samsung Galaxy M55s का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी, सपोर्ट पेज हुआ लाइव, लॉन्च जल्द

सैमसंग गैलेक्सी M55s स्मार्टफोन जल्द मार्केट में लॉन्च होगा। इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर देने वाली है। इसका फ्रंट कैमरा 50MP का हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 09:29 PM
share Share

सैमसंग (Samsung) ने इसी साल अप्रैल में अपनी गैलेक्सी M सीरीज के स्मार्टफोन- Galaxy M55 को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी गैलेक्सी M सीरीज का ही एक नया डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy M55s है। कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच इस फोन का सपोर्ट पेज भारत में लाइव हो गया है। यह जानकारी माई स्मार्ट प्राइस ने दी है। सपोर्ट पेज से यह कन्फर्म हो गया है कि फोन 8जीबी रैम के साथ आएगा।

सैमसंग के इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। BIS लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर SM-M558B/DS है। वहीं, गीकबेंच डेटाबेस के अनुसार कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम और अड्रीनो 644 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी कन्फर्म किया गया है कि फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन को मार्केट में गैलेक्सी M55 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:ई-चालान के नाम पर फ्रॉड, वॉट्सऐप मेसेज से हो रहा खेल, बड़े नुकसान का डर

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन 5000mAh की बैटरी और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें