लॉन्च से पहले अमेजन पर आए Samsung Galaxy M55 5G और M15 5G, भारत में इतना सस्ता
सैमसंग ने हाल ही में ब्राजील में Samsung Galaxy M55 और Galaxy M15 5G को लॉन्च किया है। अब यह दोनों फोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। लॉन्च से पहले ही यह दोनों फोन अमेजन पर आ गए हैं।
सैमसंग ने हाल ही में ब्राजील में Samsung Galaxy M55 और Galaxy M15 5G को लॉन्च किया है। अब यह दोनों फोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। लॉन्च से पहले ही यह दोनों फोन अमेजन पर आ गए हैं। सैमसंग ने अमेजन माइक्रोसाइट के माध्यम से पुष्टि की है कि लेटेस्ट एम-सीरीज स्मार्टफोन Galaxy M55 5G जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। M55 के साथ, कंपनी एक और एम-सीरीज फोन - Samsung Galaxy M15 5G भी लॉन्च करेगी।
अपकमिंग Samsung Galaxy M15 5G और Samsung Galaxy M55 5G को देश में विशेष रूप से Amazon के माध्यम से बेचा जाएगा। सैमसंग ने अपकमिंग एम-सीरीज फोन की लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन इसने अमेजन पर टीजर के माध्यम से कुछ प्रमुख डिटेल्स की पुष्टि की है।
Samsung Galaxy M55 5G में मिलेगा दमदारा प्रोसेसर
सैमसंग ने पुष्टि की है कि सैमसंग गैलेक्सी M55 5G भारतीय वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा। स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 अपने साथ एक इंटीग्रेटेड एड्रेनो 644 जीपीयू लाता है। स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा।
बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी M55 5G ग्लोबल वेरिएंट में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच sAMOLED डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 के साथ प्री-लोडेड आता है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।
सैमसंग गैलेक्सी M55 5G ग्लोबल वेरिएंट में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसका वजन लगभग 180 ग्राम है।
Samsung Galaxy M15 5G में मिलेगा 6000mAh बैटरी
इसके अलावा, सैमसंग ने पुष्टि की है कि सैमसंग गैलेक्सी M15 5G का भारतीय वेरिएंट 6000mAh बैटरी के साथ आएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि फोन में AMOLED डिस्प्ले होगा। टीजर से यह भी पता चलता है कि अपकमिंग एम सीरीज स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी M15 5G ग्लोबल वेरिएंट में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच sAMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है।
फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी के लिए, इसमें 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह चार एंड्रॉइड वर्जन अपग्रेड प्राप्त करेगा।
भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy M15 5G की कीमत (संभावित)
टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी M15 5G की भारतीय कीमत का हिंट दिया है। टिप्स्टर के अनुसार, भारत में इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये होगी। बता दें कि ब्राजील में Samsung Galaxy M55 5G की कीमत BZR 2,699 यानी करीब 45,000 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।