Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy m35 get rs 5000 off offer 6000 mah battery 50mp camera and more

सीधे 5000 रुपये सस्ता मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला सैमसंग फोन, इसमें 50MP कैमरा भी

Samsung Galaxy M35 इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन का बेस वेरिएंट अपने लॉन्च प्राइस से सीधे 5,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 6000 एमएएच बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप है। चलिए डिटेल में जानते हैं कहां सस्ता मिल रहा है यह फोन...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन में से एक Samsung Galaxy M35 इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन का बेस वेरिएंट अपने लॉन्च प्राइस से सीधे 5,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 6000 एमएएच बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप है। चलिए डिटेल में जानते हैं कहां सस्ता मिल रहा है यह फोन...

लॉन्च प्राइस से सीधे 5,000 रुपये सस्ता

लॉन्च के समय, भारत में सैमसंग गैलेक्सी M35 5G की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,299 रुपये थी। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स - डेब्रेक ब्लू, मूनलाइट ब्लू और थंडर ग्रे में लॉन्च किया गया था।

इस समय, अमेजन पर फोन का 6GB रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से सीधे 5,000 रुपये कम में। फोन को 727 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 14,100 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ ले सकते हैं। ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराना फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

Samsung Galaxy M35 ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

Samsung Galaxy M35 5G की खासियत

सैमसंग गैलेक्सी M35 5G में 6.6 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सेल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1380 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन टाइप-ससी पोर्ट के साथ आता है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी है।

फोन में डोल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। फोन 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह सैमसंग के नॉक्स सिक्योरिटी और टैप एंड पे फीचर के साथ भी आता है। फोन का डाइमेंशन 162.3x78.6x9.1 एमएम और वजन 222 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें