Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy m34 5g is the cheapest 120hz display phone by samsung

120Hz रिफ्रेश रेट वाला सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन, इसमें 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Samsung Galaxy M34 5G ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। खास बात यह है कि सस्ता होने के बावजूद इसमें OIS सपोर्ट वाला कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 06:47 AM
share Share

सैमसंग का सस्ता 5G फोन खरीदना है लेकिन स्मूद डिस्प्ले के साथ, तो आज हम 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले सबसे सस्ते 5G सैमसंग फोन के बारे में बता रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy M34 5G की। यह सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। खास बात यह है कि सस्ता होने के बावजूद इसमें OIS सपोर्ट वाला कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। कितनी है इस फोन की कीमत और फोन में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

Samsung Galaxy M34 5G की कीमत और ऑफर

इसे जुलाई 2023 में रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के समय, इसके 6GB+128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये थी। इसे तीन कलर ऑप्शन Midnight Blue, Prism Silver और Waterfall Blue में लॉन्च किया गया है। हालांकि, अब यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च प्राइस से कम कीमत में मिल रहा है।

samsung galaxy m34 5g

इसका 6GB+128GB इस समय फ्लिपकार्ट पर अपनी अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा है। दरअसल, इस वेरिएंट का Midnight Blue कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर इस समय केवल 14,370 रुपये में मिल रहा है। जबकि, Waterfall Blue कलर की कीमत 14,378 रुपये और Prism Silver कलर की कीमत 14,500 रुपये है। यानी अब मिडनाइट ब्लू को सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और भी कम किया जा सकता है।

वैसे तो फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं लेकिन अगर आपके पास Federal बैंक कार्ड है, तो क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांसजैक्शन पर 1500 रुपये तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 12,870 रुपये (₹14,370 - ₹1500) रह जाएगी, जो लॉन्च प्राइस से 4,129 रुपये कम है। इसके अलावा भी ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जिनकी डिटेल्स आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

samsung galaxy m34 5g

फोन में 8GB रैम और एमोलेड डिस्प्ले

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन सैमसंग एक्सीनॉस 1280 चिपसेट से लैस है, जिसे माली G-68 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोने एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वनयूआई 6 पर चलता है। फोन को दो वेरिएंट - 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है और इसमें स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

OIS के साथ 50MP मेन कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का लेंस है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच बैटरी है। बता दें कि बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा, यानी इसे अलग से खरीदना होगा। फोन में डुअल सिम, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं। 208 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 161.7x77.2x8.8 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें