Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy m05 featuring 50mp camera and up to 8gb ram available at just rupees 6299 on amazon

Samsung के 8GB तक की रैम वाले फोन पर तगड़ा ऑफर, ₹6299 हुई कीमत, मिलेगा 50MP का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी M05 लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिल रहा है। अमेजन की डील में आप इसे मात्र 6299 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में रैम प्लस फीचर के साथ 8जीबी तक की रैम दी जा रही है। आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
Samsung के 8GB तक की रैम वाले फोन पर तगड़ा ऑफर, ₹6299 हुई कीमत, मिलेगा 50MP का कैमरा

एंट्री लेवल सेगमेंट में बेस्ट और टॉप कंपनी का फोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए तगड़ी डील है। इस डील में Samsung Galaxy M05 अपने लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिल रहा है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को सैमसंग ने पिछले साल सितंबर में 7,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च किया था। अब यह फोन अमेजन इंडिया पर मात्र 6299 रुपये का मिल रहा है। आप इस फोन को 7.5% के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 5,900 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपरके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन पर करीब 190 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

अमेजन सेल

सैमसंग गैलेक्सी 05 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का PLS LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी इस फोन में रैम प्लस फीचर भी दे रही है। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 8जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।

ये भी पढ़ें:24GB तक की रैम वाला नया फोन, मिलेगा 50MP का मेन कैमरा, 45W की चार्जिंग भी

सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI Core 6.0 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें