Samsung vs Motorola: 50MP सेल्फी कैमरे के साथ कौन दे रहा सबसे तगड़े फीचर? देखें, किसका फोन आपके लिए बेस्ट
अगर आपको 30 हजार रुपये से कम की कीमत में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला सेल्फी कैमरा चाहिए, तो सैमसंग और मोटोरोला के पास आपके लिए शानदार ऑप्शन मौजूद है। इन फोन में 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। हालांकि, ओवरऑल फीचर्स में एक कंपनी आगे है।
बेस्ट सेल्फी कैमरा वाले फोन की तलाश में हैं, तो इस वक्त मार्केट में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। वहीं, अगर आपको 30 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला सेल्फी कैमरा चाहिए, तो सैमसंग और मोटोरोला के पास आपके लिए शानदार ऑप्शन मौजूद है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy F55 5G और Motorola Edge 50 Pro की। दोनों फोन की कीमत 30 हजार रुपये की रेंज में है, लेकिन फीचर के मामले में ये दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों फोन में आपके लिए कौन बेस्ट साबित हो सकता है।
सेल्फी और रियर कैमरा
सबसे पहले बात करते हैं सेल्फी कैमरा की। दोनों फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी F55 5G का फ्रंट कैमरा शानदार पोर्ट्रेट पिक्चर कैप्चर करता है। मोटोरोला एज 50 प्रो की बात करें, तो इसमें भी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। यह ऑटोफोकस कैमरा क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। रियर कैमरे की जहां तक बात है, तो सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। मोटोरोला एज 50 प्रो की बात करें, तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के OIS में कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा मिलेगा। फोन में दिया गया टेलिफोटो कैमरा 50x हाइब्रिड जूम के साथ आता है।
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक का है। मोटोरोला एज 50 प्रो में आपको 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2000 निट्स का है।
रैम और प्रोसेसर
सैमसंग के फोन में आपको 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, मोटोरोला एज 50 प्रो में कंपनी 12जीबी तक की रैम और 256जीबी के स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दे रही है।
बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मोटोरोला एज 50 प्रो की बात करें, तो इस फोन में 125 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर रही है।
दोनों में कौन रहेगा बेस्ट?
दोनों फोन में दिए गए फीचर कमाल के हैं। हालांकि, डिस्प्ले और बैटरी चार्जिंग में मोटोरोला थोड़ा आगे हैं, लेकिन इसकी कीमत सैमसंग गैलेक्सी F55 5G से थोड़ी ज्यादा है। कुल मिलाकर कहा जाए को सैमसंग गैलेक्सी F55 5G भी एक जबरदस्त फोन है। इसका लुक काफी प्रीमियम है। ऐसे में दोनों कंपनियों के फोन अपनी-अपनी जगह बेस्ट हैं और आप अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी को भी बेझिझक खरीद सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।