Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy F16 5G to launch soon renders and key features leaked

50MP कैमरा वाला नया फोन लॉन्च करने को Samsung तैयार, सामने आए फीचर्स

टेक ब्रैंड Samsung की ओर से F-सीरीज का नया डिवाइस लॉन्च को तैयार है। ग्राहकों को Galaxy F16 5G में दमदार फीचर्स मिलेंगे और यह 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ आ सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अलग-अलग कीमत वाले स्मार्टफोन्स लगभग हर सेगमेंट में लॉन्च करती है और नए डिवाइसेज से जुड़े संकेत मिले हैं। सामने आया है कि इसकी F-सीरीज में शामिल नया डिवाइस Samsung Galaxy F16 5G दमदार फीचर्स के साथ मार्केट का हिस्सा बन सकता है और इसका डिजाइन भी रेंडर्स में सामने आया है।

Smartprix की ओर से नई रिपोर्ट में Galaxy F16 से जुड़ी जानकारी शेयर की गई थी, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है। सामने आए रेंडर्स में पता चला है कि Galaxy F16 में मेटल रियर कैमरा आईलैंड मिलेगा और वर्टिकल लेआउट में तीन सेंसर्स मिलेंगे। इसके अलावा नए डिवाइस को अलग-अलग फिनिशेज, कलर ऑप्शंस और ग्रेडिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:मौका! ₹35 हजार की छूट पर Galaxy S24+ खरीदने का मौका, गजब Samsung डील

Galaxy F16 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो Galaxy F16 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर मिलेगा। इस डिवाइस में 6.7 इंच का फुल HD+ Infinity-U सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस MediaTek Dimensity 6300+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

लेटेस्ट डिवाइस में कंपनी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी ऑफर कर सकती है। उम्मीद है कि नए डिवाइस को अगले महीने भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:मौका! अब तक की सबसे कम कीमत पर 200MP कैमरा और AI फीचर्स वाला Samsung फोन

नया Galaxy M16 5G भी लॉन्च को तैयार

Android Headlines ने M-सीरीज के नए डिवाइस Galaxy M16 के बारे में भी जानकारी दी है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर किया जा सकेगा और इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। नए फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसेसर मिल सकता है और 8GB रैम मिलने की उम्मीद है। दोनों ही सैमसंग स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट का हिस्सा बन सकता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें