₹7999 में सैमसंग का नया 5G फोन, इस ऑफर ने उड़ाए सबके होश, इसमें 6000mAh बैटरी भी
5G Phone का सपना पूरा। हाल ही में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G ऑफर के बाद मात्र 7,999 रुपये में मिल रहा है। फोन 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आता है। यहां से खरीदें
5G Phone खरीदने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग के नए Samsung Galaxy F15 5G पर इस समय तगड़ा ऑफर मिल रहा है। ऑफर का लाभ लेकर आप फोन की कीमत को 5,000 रुपये तक कम कर सकते हैं। बता दें कि नए सैमसंग गैलेक्सी F15 5G फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले मिलता है। फोन तीन कलर में आता है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक चलती है। चलिए डिटेल में बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी F15 5G पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में सबकुछ...
बता दें कि, भारत में Samsung Galaxy F15 5G की कीमत 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 14,499 रुपये है। फोन को ऐश ब्लैक, ग्रूवी वायलेट, और जैजी ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर की पेशकश कर रहा है।
नीचे देखें बैंक ऑफर्स की लिस्ट...
- सैमसंग एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर 2,500 रुपये तक 10% की छूट।
- सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक 10% की छूट।
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक।
- एचडीएफसी बैंक क्रेडिट नॉन ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये की छूट।
केवल 7,999 में ऐसे मिलेगा गैलेक्सी F15 5G
मान लीजिए, अगर आपके पास सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट क्रेडिट कार्ड है और आप 5000 रुपये तक की पूरी छूट का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन के 4GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 7,999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 9,499 रुपये रह जाएगी। है ना का की डील! अब फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ले सकते हैं। ऑफर्स की डिटेल्स आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
चलिए अब नजर डालते हैं Samsung Galaxy F15 5G की खासियत
फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन यूआई 5 ओएस पर काम करता है। सैमसंग ने कहा है कि इस फोन में पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट और चार साल तक ओएस अपग्रेड प्रदान किए जाएंगे। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सेल) का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला 5G फोन है, जो sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले की बीचोंबीच वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर से लैस है। रैम और स्टोरेज कि हिसाब से फोन दो वेरिएंट - 4GB+128GB और 6GB+128GB में आता है।
फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए, 13 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी यूनिट एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ और 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।
गैलेक्सी F15 5G के अन्य खास फीचर्स में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन वॉयस फोकस फीचर के साथ आता है, जो शोर वाले माहौल में भी क्लियर कॉल क्वालिटी प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।