सैमसंग लाया AI फीचर वाला टचस्क्रीन लैपटॉप, फुल चार्ज में 25 घंटे तक चलेगा
Samsung ने Galaxy AI सपोर्ट करने वाले नए लैपटॉप Samsung Galaxy Book 5 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। यह माइक्रोसॉफ्ट के Copilot+ प्लेटफॉर्म के साथ भी आता है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ
सैमसंग ने अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए Galaxy AI लॉन्च कर स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था और अब कंपनी ने Galaxy AI वाला लैपटॉप लेकर आ गई है। दरअसल, कंपनी ने अपने नए लैपटॉप के तौर पर Samsung Galaxy Book 5 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट लैपटॉप गैलेक्सी बुक 5 सीरीज का हिस्सा है। इसमें नया इंटेल कोर अल्ट्रा सीरीज 2 प्रोसेसर है (जिसे लूनर लेक कहा जाता है), डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले और थंडरबोल्ट 4 पोर्ट है। खास बात यह है कि इस लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जो माइक्रोसॉफ्ट के Copilot+ प्लेटफॉर्म के साथ-साथ सैमसंग के एआई सूट 'Galaxy AI' का लाभ उठाते हैं।
दो कलर में आया सैमसंग का नया लैपटॉप
सैमसंग ने कहा है कि गैलेक्सी बुक 5 प्रो 2 जनवरी से दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक सेल डेट की सूचना पाने और डिस्काउंट कूपन प्राप्त करने के लिए साइन अप कर सकते हैं। लैपटॉप को दो कलर ऑप्शन - ग्रे और सिल्वर में लॉन्च किया गया है।
अमेजन की बेस्ट Laptops डील्स देखने के लिए क्लिक करें
टचस्क्रीन डिस्प्ले और दो डिस्प्ले साइज
सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 प्रो को दो डिस्प्ले साइज - 14-इंच और 16-इंच में लॉन्च किया गया है। यह डायनामिक एमोलेड 2X टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है जिसके ऊपर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और इसमें विजन बूस्टर फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर सीरीज 2 (कोडनेम लूनर लेक) के साथ-साथ एक डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) से लैस है, जो प्रति सेकंड 47 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) तक का सपोर्ट करता है।
लैपटॉप में ढेर सारे AI फीचर्स भी
एनपीयू की बदौलत, यह ऑन-डिवाइस एआई फीचर्स का सपोर्ट करता है। गैलेक्सी बुक 5 प्रो एक माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्लस पीसी है और इसमें सैमसंग का गैलेक्सी एआई सूट भी है। बाद वाला एआई सिलेक्ट जैसे फंक्शन का सपोर्ट करता है, जो गूगल के सर्किल टू सर्च फीचर के समान एक विजुअल लुकअप फीचर है। यूजर स्क्रीन के किसी हिस्से को सर्किल करके या उस पर ड्रॉ करके हाइलाइट कर सकते हैं और वेब पर उसे सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा, यह ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (OCR) तक पहुंचने के लिए एनपीयू को टैप करता है, जिससे वे तस्वीरों से टेक्स्ट का चयन कर सकते हैं और उन पर सर्किल करके QR कोड स्कैन कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें फोटो रीमास्टर फीचर भी है जो पुरानी तस्वीरों को हाई-डेफिनिशन रिजॉल्यूशन में बदल सकता है।
फुल चार्ज में 25 घंटे की बैटरी लाइफ
सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 प्रो में स्टैगर्ड एचडीआर तकनीक वाला वेबकैम, क्वाड स्पीकर सेटअप और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट है। लैपटॉप में लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें थंडरबोल्ट 4, एचडीएमआई 2.1, यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड रीडर जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।