Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a56 and a36 support page goes live on company official website launch expected soon

Samsung ला रहा गैलेक्सी A सीरीज के दो नए फोन, ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हुआ सपोर्ट पेज

सैमसंग गैलेक्सी A36 और A56 का सपोर्ट पेज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है। ऐसा में अंदाजा लगाया जा रहा है इन फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लीक रिपोर्ट के अनुसार इन फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिल सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। कंपनी के इन अपकमिंग फोन का नाम Galaxy A56 और Galaxy A36 है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच इन फोन का सपोर्ट पेज सैमसंग फ्रांस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है। यह जानकारी 91 मोबाइल्स ने दी है। लाइव सपोर्ट पेज के अनुसार इन फोन का मॉडल नंबर SM-A566B/DS और SM-A366B/DS है। मॉडल नंबर में यूज हुए DS का मतलब ड्यूल सिम हो सकता है। फ्रांस के साथ ये फोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च हो सकते हैं।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है गैलेक्सी A56

लीक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी A56 स्मार्टफोन फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1580 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल और एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन 5000mAh की बैटरी और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। फोन दो वेरिएंट - 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में मार्केट में एंट्री कर सकता है। लीक के अनुसार फोन का ग्लोबल प्राइस 439 पाउंड (करीब 47200 रुपये) हो सकता है।

ये भी पढ़ें:रियलमी के फोन पर तगड़ा ऑफर, 8 हजार रुपये से कम हुई कीमत, मिलेगी 6GB रैम

गैलेक्सी A36 में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में भी आपको 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 या स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है। फोन की कीमत के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

(Photo: tinhte)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें