Samsung ने इस 5G फोन को किया 3 हजार रुपये सस्ता, नई कीमत देखते ही कर देंगे ऑर्डर
सैमसंग का यह धांसू फोन सीधे 3 हजार रुपये सस्ता हुआ है। लॉन्च के वक्त फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये थी। प्राइस कट के बाद अब यह 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।
25 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट फीचर वाला फोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। सैमसंग ने अपने पॉप्युलर हैंडसेट- Samsung Galaxy A25 5G की कीमत को कम कर दिया है। कंपनी का यह धांसू फोन सीधे 3 हजार रुपये सस्ता हुआ है। लॉन्च के वक्त फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये थी। प्राइस कट के बाद अब यह 23,999 रुपये में मिल रहा है।
इसी तरह कंपनी ने इस फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। अब यह 26,999 रुपये में आपका हो जाएगा। सैमसंग का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, येलो और ब्लू ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में आपको 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक का है। यह हैंडसेट 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Exynos 1280 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है तो फोन OneUI 6.0 पर काम करता है।
(Photo: Nextpit)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।