Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a16 spotted on bluetooth sig launch expected soon

Samsung ला रहा गैलेक्सी A सीरीज का एक और धांसू फोन, मिलेगी पावरफुल बैटरी, प्रोसेसर भी दमदार

सैमसंग गैलेक्सी A16 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले यह फोन ब्लूटूथ SIG पर दिखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी देने वाली है। एशियाई मार्केट में फोन Exynos चिपसेट के साथ आ सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 08:38 AM
share Share

सैमसंग अपना एक और नया फोन लाने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A16 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस की टीम में इस फोन को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन पर देख लिया है। इस लिस्टिंग में फोन के नाम के साथ यह भी कन्फर्म किया गया है कि फोन 5G सपोर्ट वाला होगा। ड्यूल सिम सपोर्ट वाले फोन के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-A166B/DS हो सकता है। इसी तरह कंपनी यूरोपियन और इंडियन मार्केट में फोन को SM-A166E/DS और SM-A166M/DS मॉडल नंबर के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, चीन में इसकी एंट्री SM-A166O मॉडल नंबर के साथ लॉन्च हो सकता है।

IMEI और गीकबेंच पर भी दिखा फोन
सैमसंग के इस फोन को कई और सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म्स पर देखा गया है। 3C के अनुसार कंपनी इस फोन में 4860mAh की बैटरी देने वाली है, लेकिन फोन को 5000mAh की बैटरी वाला फोन बता कर सेल किया जाएगा। इसके अलावा फोन को IMEI सर्टिफिकेशन और UK Carrier डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। फोन के एशिया और अफ्रीका वेरिएंट को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि एशियन मार्केट में फोन Exynos 1330 5G और अफ्रीका में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ आ सकता है।

परफॉर्मेंस में Exynos वेरिएंट आगे
फोन के Exynos चिपसेट वाले वेरिएंट को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 967 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1971 पॉइंट मिले हैं। वहीं, डाइमेंसिटी वेरिएंट को सिंगल कोर में 514 और मल्टी कोर में 1464 पॉइंट मिले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को मार्केट में गैलेक्सी A15 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं गैलेक्सी A15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी A15 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की रैम और डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: G1 - Globo)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें