Samsung का नया फोन मचाएगा बवाल, कम कीमत में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर, डिजाइन भी शानदार
सैमसंग जल्द ही मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A06 है। लॉन्च से पहले फोन के कलर ऑप्शन के साथ डिजाइन लीक हो गया है। फोन में आपको थिक बेजल्स वाला डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा।
सैमसंग फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A06 है। फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर Evan Blass ने इस फोन के रेंडर्स को शेयर किया है। शेयर किए गए रेंडर के अनुसार कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- गोल्ड (येलो), स्काई ब्लू (सिल्वरी ब्लू) और ब्लैक में लॉन्च कर सकती है।
मोटे बेजल्स वाला डिस्प्ले
फोन का डिजाइन गैलेक्सी A05 से थोड़ा अलग होगा। यह फोन फ्लैट डिजाइन के साथ आएगा। इसके एज ज्यादा ऐंगुलर हैं। साथ ही इसके बैक पैनल पर लाइन्ड पैटर्न भी ऑफर किया जाएगा। शेयर किए गए फोटो से से पता चल रहा है कि फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देने वाली है। फोन के फ्रंट लुक की बात करें, तो यहां आपको वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन और थिक बेजल वाला डिस्प्ले मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो डिजाइन से यह फोन एक बजट सेगमेंट का डिवाइस लगता है।
इन फीचर्स के साथ आएगा फोन
91 मोबाइल्स ने कुछ दिन पहले इस फोन गूगल प्ले कंसोल पर देखा था। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार सैमसंग इस फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ थिक बेजल्स वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन में आ सकता है। यह 128जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देने वाली है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI Core के साथ आ सकता है। यह फोन गैलेक्सी A05 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से रहने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।