Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy a06 smartphone all specifications leaked ahead of launch

कम कीमत वाला Samsung का नया फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, डॉल्बी साउंड भी

कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। फोन में की बैटरी 5000mAh की होगी, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 01:59 PM
share Share

सैमसंग आजकल अपने नए बजट स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A06 को लॉन्च कपने की तैयारी कर रहा है। यह अपकमिंग फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर सुधांशु ने एक X पोस्ट में इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर कर सकती है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन तो दो ऑप्शन 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में थोड़ा आउटडेटेड नॉच दिया गया है। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात की करें, तो फोन लेटेस्ट ओएस के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:15 हजार से कम में खरीदें 108MP तक के कैमरा वाले फोन, सबसे सस्ता ₹6999 का

इसे दो साल तक ओएस अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जा सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। डेटा प्रोटेक्शन के लिए फोन में सैमसंग का Knox Vault दिया जा सकता है। दमदार साउंड के लिए फोन में कंपनी डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी देने वाली है।

(Photo: MediaMart)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें