खुशखबरी: अब सैमसंग के इन पुराने फोन और टैब में भी मिलेगा सर्किल टू सर्च फीचर, देखें लिस्ट
सैमसंग ने घोषणा की कि वह इस फीचर को गैलेक्सी A और गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज के डिवाइसेस में भी ला रहा है। देखें पूरी लिस्ट और यूज करने का तरीका
सैमसंग लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब सैमसंग के कुछ और स्मार्टफोन-टैब में भी पॉपुलर सर्किल टू सर्च फीचर मिलने वाला है। बता दें कि सैमसंग का सर्किल टू सर्च फीचर सैमसंग गैलेक्सी AI का सबसे चर्चित फीचर है। इसे जनवरी में गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था और तब से यह कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल्स गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और जेड फ्लिप 6 का भी हिस्सा रहा है।
अब, सैमसंग ने घोषणा की कि वह इस फीचर को गैलेक्सी A और गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज के डिवाइसेस में भी ला रहा है। इस महीने की शुरुआत से, कंपनी Galaxy A55, A54, A35, A34, Galaxy Tab S9 FE और Tab S9 FE+ के लिए सर्किल टू सर्च फीचर को रोल आउट करना शुरू कर देगी।
इन डिवाइसेस में मिलेगा सर्किल फीचर
बता दें कि इस फीचर की शुरुआत सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज से हुई थी। आज, सर्किल टू सर्च फीचर कई अन्य डिवाइस का भी हिस्सा है। यहां आप उन सभी डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं:
- सैमसंग गैलेक्सी S24, S23, S22, S21 सीरीज
- सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6, 5, 4, 3 और फ्लिप 6, 5, 4, 3
- सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज
- गूगल पिक्सल 8, 7, 6 सीरीज, 6A, 7A
- गूगल पिक्सल फोल्ड और पिक्सल टैबलेट
सर्किल टू सर्च फीचर को कैसे यूज करें:
यदि आपके पास भी ऊपर बताए डिवाइस या फिर गैलेक्सी A या गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज डिवाइस है और आप सर्किल टू सर्च फीचर को यूज करना चाहते हैं, तो हम यहां आपको तरीका बता रहे हैं:
1. होम बटन को दबाकर रखें।
2. अगर आप जेश्चर नेविगेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो नेविगेशन हैंडल को दबाकर रखें।
3. स्क्रीन पर कहीं भी सर्कल, हाइलाइट या टैप करके वह टेक्स्ट, इमेज या वीडियो चुनें जिसे आप सर्च करना चाहते हैं।
4. आप सर्च बार में टेक्स्ट जोड़कर अपने सर्च को और बेहतर बना सकते हैं।
5. आपके सर्च रिजल्ट स्क्रीन के नीचे दिखाई देंगे। ज्यादा रिजल्ट देखने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।