Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Announced Price cut on best selling Galaxy S24 Ultra and S24 phone get 45000 rupees discount check out deal

Samsung का तोहफा: 45,000 रुपए तक सस्ते हुए 200MP कैमरा वाले Galaxy S24 सीरीज के फोन

Samsung ने Galaxy S24 सीरीज पर शानदार ऑफर्स का ऐलान किया है। ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जिसमें ग्राहक सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर अब तक की सबसे बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

प्रीमियम क्वालिटी के साथ आने वाला भरोसेमंद ब्रांड Samsung अपनी फ्लैगशिप सीरीज पर लिमिटेड टाइम के लिए धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। सैमसंग की इस स्पेशल सेल में Galaxy S24 Series के फोन्स पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक शानदार फोन को सस्ते में खरीदने का सोच रहे हैं तो ये डील्स आपके लिए बेस्ट हैं।

Samsung का तोहफा: 45,000 रुपए तक सस्ते हुए 200MP कैमरा वाले Galaxy S24 सीरीज के फोन

Samsung Galaxy S24 सीरीज के फोन्स पर सबसे तगड़ी छूट

Samsung ने जानकारी दी है कि स्पेशल सेल में कंपनी Galaxy S24 Ultra, जो कि भारत का नंबर 1 प्रीमियम स्मार्टफोन है और जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,29,999 थी वो अब सेल में सिर्फ 84,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, Galaxy S24 जिसको 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया है वो सेल में 44,999 रुपये का मिलेगा। वहीं Galaxy S24 FE सेल में सिर्फ 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Samsung की सबसे बड़ी सेल, ₹16000 तक सस्ते हुए Galaxy A55, A35 और M सीरीज फोन
Model Launch PriceSale Price
Galaxy S24 UltraINR 129999INR 84999
Galaxy S24INR 74999INR 44999
Galaxy S24FEINR 59999INR 34999

Samsung की Galaxy S24 सीरीज़, जिसमें Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 और Galaxy S24 FE शामिल हैं, पहले ही भारत में अपनी शानदार परफॉर्मेंस, पावरफुल AI फीचर्स और प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा क्वालिटी के कारण बेहद लोकप्रिय हो चुकी है। अब, कंपनी ने इन शानदार फोन पर जबरदस्त छूट दे रही है। जानते हैं इन फोन्स के फीचर्स:

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

Galaxy S24 Ultra एक AI पावर्ड पावरहाउस है। इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं: Live Translate, Interpreter, Chat Assist, Note Assist और Transcript Assist जैसे फीचर्स कम्युनिकेशन को आसान बनाते हैं। Galaxy S24 Ultra में 200MP का इंडस्ट्री-लीडिंग कैमरा दिया गया है जो ProVisual Engine से लैस है। फोन 100x डिजिटल ज़ूम के साथ भी शानदार क्लैरिटी ऑफर करता है।Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है। यह Samsung का पहला फोन है जिसमें Titanium Frame दिया गया है, जिससे फोन की मजबूती और लाइफ बढ़ जाती है।

Loading Suggestions...

Samsung Galaxy S24 की खास बातें

Galaxy S24 जो भारत का नंबर 1 एंड्रॉयड स्मार्टफोन है इसमें 50MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें AI Zoom है। फोन में AI Call Assist फीचर है जो फोन कॉल के दौरान रियल-टाइम ट्रांसलेशन और टेक्स्ट बेस्ड असिस्टेंस देता है। Galaxy S24 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 2600 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह फोन स्मूथ और पावर-एफिशिएंट परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:₹9,999 में खरीदें 108MP तक के कैमरा, दमदार बैटरी फोन्स, हुए 9000 रुपये तक सस्ते

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें