20 हजार तक सस्ते मिल रहे सैमसंग के ये दो फोल्डेबल फोन, वॉच और बड्स पर भी छूट
सैमसंग ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन - Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। ऑफर में फोन 20 हजार तक सस्ते मिल रहे हैं। डिटेल में जानिए ऑफर के बाद कितनी रह गई है कीमत
फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैमसंग ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन - Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 पर फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है। ऑफर में फोन 20 हजार तक सस्ते मिल रहे हैं। कंपनी अपनी स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं सैमसंग के ऑफर के बारे में सबकुछ…
अलग-अलग मॉडल पर 20 हजार तक छूट
Galaxy Z Fold 6 को 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वर्तमान में यह 15 हजार रुपये की छूट के साथ 1,49,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है। इस कीमत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल रहा है। 15 हजार के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, इस पर 24 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है। कंपनी के अनुसार, यह अब प्रति माह सिर्फ 4167 रुपये (24 महीने की अवधि के लिए) की ईएमआई पर उपलब्ध है। यहां से खरीदें
Galaxy Z Flip 6 को 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वर्तमान में यह 20 हजार रुपये की छूट के साथ 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है। इस कीमत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिल रहा है। 20 हजार के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, इस पर 24 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहा है। कंपनी के अनुसार, यह अब प्रति माह सिर्फ 2500 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध है। यहां से खरीदें
इसके अलावा, Galaxy Watch Ultra पर 18,000 रुपये और Galaxy Buds 3 Pro पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन की आउटर स्क्रीन 6.3 इंच की एचडी प्लस (968x2,376 पिक्सेल) डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। अंदर की तरफ, इसमें 7.6 इंच की QXGA+ (1856x2160 पिक्सेल) डायनामिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है।
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें कवर डिस्प्ले पर f/2.2 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और इनर स्क्रीन के नीचे f/2.8 अपर्चर वाला 4-मेगापिक्सेल का कैमरा भी है। फोन में 4400mAh की बैटरी है।
Samsung Galaxy Z Flip 6 के बेसिक स्पेसिफिकेश
यह फोन भी 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ समान स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है। गैलेक्सी Z फ्लिप 6 की कवर स्क्रीन 3.4 इंच (720x748 पिक्सेल) सुपर एमोलेड स्क्रीन है। अंदर की तरफ, इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2640 पिक्सेल) डायनामिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है। बाहर की तरफ, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस, OIS और f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा है, साथ ही f/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। इनर डिस्प्ले पर, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में f/2.2 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। इसमें छोटी 4000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।