Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़rupees 7000 off on oneplus 12 offer on companys official estore

₹7 हजार तक सस्ता हुआ 100W चार्जिंग वाला OnePlus फोन, कंपनी की वेबसाइट पर तगड़ी डील, मिलेगा 32MP का फ्रंट कैमरा

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर वनप्लस 12 फोन 7 हजार रुपये तक की छूट के साथ मिल रहा है। जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स को कंपनी 2250 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। वनप्लस के इस फोन को आप आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 05:02 PM
share Share

12GB रैम और 100W चार्जिंग वाला पावरफुल फोन तलाश रहे हैं, तो OnePlus 12 आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन है। कंपनी की वेबसाइट पर 64,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन का 12जीबी+256जीबी वाला वेरिएंट 7 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। 7 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के यूजर्स को कंपनी 2250 रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। वनप्लस के इस फोन को आप आसान ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन में 100W चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 3168x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का LTPO Pro XDR डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में अड्रीनो 750 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए है। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। वनप्लस का यह फोन 5400mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:जियो का गजब प्लान, Vi से ₹1 महंगे रिचार्ज में 14 दिन ज्यादा वैलिडिटी, 5G डेटा

दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए आपको ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, वाई-फाई 7, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें आपको यूएसबी 3.2 जेन 1 और अलर्ट स्लाइडर भी देखने को मिलेगा। जबकि, बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।

(Photo: phonearena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें