Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़rollme x3 smartwatch launched with ecg touch zone check price

आ गई ECG मापने वाली किफायती स्मार्टवॉच, फुल वॉटरप्रूफ, इसमें 30 दिन तक की बैटरी लाइफ

रोलमी ने अपनी नई Rollme X3 Smartwatch को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। ECG मापने के लिए वॉच में एक टच जोन मिलता है। यह वॉच वॉटरप्रूफ भी है। फुल चार्ज में वॉच 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 11:28 AM
share Share

रोलमी ने अपनी नई Rollme X3 Smartwatch को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि वॉच किफायती कीमत पर कई एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स प्रदान करती है। ECG मापने के लिए वॉच में एक टच जोन मिलता है। यह वॉच वॉटरप्रूफ भी है। स्मार्टवॉच खासतौर से अपने CFDA (चाइना फूड एंड ड्रग एडनिमिस्ट्रेशन) सर्टिफाइड, मेडिकल-ग्रेड ECG फंक्शनैलिटी के लिए पॉपुलर है। वॉच हार्ट रेट, बीपी, बॉडी टेम्परेचर और स्लीप एनालिसिस समेत कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Rollme X3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

रोलमी X3 में 2.04 इंच का चौकोर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 368x448 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास पैनल मिलता है। वॉच में एक रोटेटिंग क्राउन के साथ ECG टच जोन भी दिया गया है। ECG मापने के लिए यूजर को बस इस टच जोन पर उंगली रखनी होगी। वॉच काफी मजबूत है। इसके फ्रेम को मेटल अलॉय से बना है और इसमें कंफर्टेबल टीपीयू स्ट्रैप दिए गए हैं। वॉच का वजन केवल 58 ग्राम है।

rollme x3 smartwatch

ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स

वॉच में ढेर सारे हेल्थ-मॉनिटरिंग फीचर्स मिलते हैं। इसमें बॉडी टेम्परेचर, हार्ट रेट, बीपी, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, स्लीप क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल, मेटाबॉलिक इक्विवेलेंट ऑफ टास्क (MET), एचआरवी (हार्ट रेट वेरिएबिलिटी), बॉडी कंपोजिशन और वन-टच हेल्थ ओवरव्यू जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:वनप्लस के इन दो फोन में आया एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी

रोलमी X3 ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें एक इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्टेंट भी है। वॉच एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ काम कर सकती है। फिटनेस के शौकीन लोग रोलमी X3 में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।

वॉटरप्रूफ और लंबी बैटरी लाइफ

धूल और पानी से सुरक्षा के लिए, स्मार्टवॉच IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है। यानी इसे वर्कआउट और स्विमिंग के दौरान भी बिंदास पहना जा सकता है। इसमें 530mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर रेगुलर यूज में 10 दिनों तक चलती है। इसमें 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है।

rollme x3 smartwatch

इतनी है Rollme X3 की कीमत

रोलमी X3 की कीमत $49.99 (करीब 4,200 रुपये) है और यह ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स में आती है। इच्छुक खरीदार इसे रोलमी ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकते हैं, जो मुफ्त शिपिंग और टैक्स-फ्री शॉपिंग प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें