Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़गैजेट्स रिव्यूSharp FP S42ML air Purifier review know Price and other details

Sharp FP S42ML Review: सता रही है बढ़ते AQI की फिक्र तो राहत की सांस देगा यह प्यूरीफायर

  • शॉर्प का यह एयर प्यूरीफायर प्लाज्माक्लस्टर ऑयन टेक्नोलॉजी और AIoT कनेक्टिविटी के साथ आया है। हमने करीब 15 दिन शॉर्प के इस एयर प्यूरीफायर को हर दिन औसतन 6-8 घंटे इस्तेमाल किया, तो आइए जानते हैं कि इसका परफॉर्मेंस कैसा रहा?

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

जापान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शॉर्प कॉरपोरेशन की भारतीय इकाई शॉर्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) ने पिछले दिनों PureFit सीरीज के एयर प्यूरीफायर्स बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने इसी सीरीज का एक प्यूरीफायर FP-S42M-L हमें रिव्यू के लिए भेजा। यह एयर प्यूरीफायर ठीक ऐसे समय में हमारे पास रिव्यू के लिए आया, जब दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया। हमने करीब 15 दिन शॉर्प के इस एयर प्यूरीफायर को हर दिन औसतन 6-8 घंटे इस्तेमाल किया, तो आइए जानते हैं कि इसका परफॉर्मेंस कैसा रहा? शॉर्प का यह एयर प्यूरीफायर प्लाज्माक्लस्टर ऑयन टेक्नोलॉजी और AIoT कनेक्टिविटी के साथ आया है।

डिजाइन और लुक
Sharp का FP-S42M-L एयर प्यूरीफायर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आया है। इसका लुक भी डीसेंट है। अगर डायमेंशन की बात करें तो इसकी डेप्थ 23.5 सेंटीमीटर है। वहीं, इसकी चौड़ाई 23.5 सेंटीमीर और ऊंचाई 37 सेंटीमीटर है। एयर प्यूरीफायर का वजन 3.3 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि यह 330 स्क्वायर फुट तक फ्लोर एरिया के लिए परफेक्ट है। हमने इस एयर प्यूरीफायर को करीब 300 स्क्वायर फुट फ्लोर एरिया में यूज किया है। हमें जो एयर प्यूरीफायर रिव्यू के लिए मिला, वह लाइट ग्रे कलर ऑप्शन का था।

एयर प्यूरीफायर का इंस्टॉलेशन
शॉर्प के FP-S42M-L एयर प्यूरीफायर का इंस्टॉलेशन बहुत आसान है। सबसे पहले आपको एयर प्यूरीफायर के दोनों तरफ के साइड पैनल्स और प्री-फिल्टर्स को हटाना है। अब आपको प्लास्टिक बैग से फिल्टर्स को निकालकर उन्हें इंस्टॉल करना देना है। इसके बाद आपको प्री-फिल्टर्स और साइड पैनल्स को लगा देना है। इतना करने के साथ ही आपका एयर प्यूरीफायर यूज करने के लिए तैयार है।

5 लेवल्स में दिखती है एयर क्वॉलिटी
शॉर्प के FP-S42M-L एयर प्यूरीफायर में कलर चेंजेज से 5 लेवल्स में कमरे की एयर क्वॉलिटी डिस्प्ले होती है। फ्लैश करता हुआ डार्क रेड कलर (गहरा लाल रंग) बताता है कि कमरे की एयर क्वॉलिटी बहुत खराब है। हल्का लाल और पीला रंग भी एयर क्वॉलिटी बताता है। ये दोनों कलर इशारा करते हैं कि कमरे की एयर क्वॉलिटी ठीक नहीं है। हरा और नीला कलर भी कमरे में हवा की गुणवत्ता बताते हैं। अगर एयर प्यूरीफायर में नीली लाइट जल रही है तो यह इशारा करती है कि कमरे की हवा बिल्कुल साफ है।

Sharp air Purifier review

टॉप में दिया गया है इंडीकेटर पैनल
एयर प्यूरीफायर में इंडीकेटर पैनल टॉप में दिया गया है। इसमें प्लाज्माक्लस्टर ऑयन इंडीकेटर, पावर ऑन/ऑफ बटन, मोड बटन, हेज बटन, चाइल्ड लॉक इंडीकेटर, फिल्टर रिप्लेसमेंट इंडीकेटर, Wi-Fi फंक्शन बटन और इंडीकेटर, ओडर इंडीकेटर, डस्ट और PM 2.5 इंडीकेटर दिए गए हैं। एयर प्यूरीफायर में फैन की स्पीड को आप ऑटो, पोलेन और स्लीप मोड में रख सकते हैं। स्पीड को आप लो, मीडियम और मैक्स कर सकते हैं। फैन के ऑटो मोड में हवा में मौजूद अशुद्धियों के हिसाब से फैन स्पीड स्विच होती है। एयर प्यूरीफायर में Haze मोड भी दिया गया है। एयर प्यूरीफायर में आप टाइमर भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप ऑपरेशन पैनल पर चाइल्ड लॉक लगा सकते हैं।

एयर प्यूरीफायर में प्लाज्माक्लस्टर ऑयन टेक्नोलॉजी
शॉर्प का यह एयर प्यूरीफायर यूनीक एयर प्यूरीफिकेशन प्लाज्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि प्लाज्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी पॉजिटिव और निगेटिव ऑयन जेनरेट करती है और यह इनडोर एयर को रिफ्रेश करने में मदद करती है। साथ ही, यह बैक्टीरिया, वायरस, ऐलर्जन और पलूटैंट्स को रिमूव करती है। प्लाज्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी कमरे की दुर्गन्ध को भी खत्म करने में मदद करती है। ऐक्टिवेटेड कॉर्बन फिल्टर इस काम को और आसान बनाते हैं। एयर प्यूरीफायर में इस्तेमाल एयरफ्लो टेक्नोलॉजी पूरे कमरे में एक सा एयर डिस्ट्रीब्यूशन रखती है। कंपनी का दावा है कि एयर प्यूरीफायर में लगे एडवांस्ड प्री-फिल्टर्स लॉर्ज डस्ट पार्टिकल्स को कैप्चर करते हैं। प्री-फिल्टर्स, लाइफलॉन्ग फंक्शनिंग के साथ आते हैं। एयर प्यूरीफायर में लगे HEPA फिल्टर्स 0.1 माइक्रॉन जितने छोटे ऐलर्जन और माइक्रोस्कोपिक डस्ट को कैप्चर करते हैं। ये फिल्टर्स 2 साल तक की स्टैंडर्ड लाइफ के साथ आते हैं। हमारे पास यह जांचने का तो कोई तरीका नहीं था कि प्लाज्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी बैक्टीरिया, वायरस, ऐलर्जन और पलूटैंट्स को रिमूव करती है। लेकिन, हमने अपनी टेस्टिंग में पाया है कि यह रूम की हवा को एकदम रिफ्रेश कर देती है। साथ ही, यह कमरे में भरी या आने वाली दुर्गन्ध को पूरी तरह से खत्म कर देता है।

एयर प्यूरीफायर में मिलती है AIoT कनेक्टिविटी
शॉर्प के इस एयर प्यूरीफायर में AIoT कनेक्टिविटी की सहूलियत मिलती है। शॉर्प के Air App का इस्तेमाल करते हुए आप प्यूरीफायर को घर के बाहर से भी कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही, एयर क्वॉलिटी को मॉनिटर कर सकते हैं और इसके ऑपरेशंस को शेड्यूल कर सकते हैं। ऐप में आपको इनडोर एयर क्वॉलिटी, फिल्टर यूसेज और प्यूरीफिकेशन हिस्ट्री के डीटेल्स मिल जाते हैं।

Sharp air Purifier review

कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस
Sharp के FP-S42M-L एयर प्यूरीफायर को हमने करीब 15 दिन इस्तेमाल किया। यह, वह समय था जब दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के ऊपर था। हमने एयर प्यूरीफायर को उस कमरे में यूज किया, जिसमें बाहर से हवा आती-जाती रहती है। अक्सर ऐसा हुआ कि हमने सुबह जैसे ही एयर प्यूरीफायर चालू किया, एयर क्वॉलिटी बताने वाले इंडीकेटर में डार्क रेड कलर आ जाता। एयर प्यूरीफायर जब एक घंटे चलता तो इंडीकेटर में येलो कलर आता और करीब 2 घंटे बाद नीला कलर आता। एयर प्यूरीफायर चालू करने से पहले कमरे में अक्सर स्मॉग रहता था, जो कि करीब 1 घंटे प्यूरीफायर चलने के बाद नॉर्मल हो जाता। कमरे की और कमरे में आने वाली दुर्गन्ध को खत्म करने में इसका कोई जवाब नहीं है।

खरीदें या नहीं
अगर आप एक ऐसा प्रीमियम प्रॉडक्ट चाहते हैं, जो कि बढ़ते AQI में आपको इनडोर में साफ-स्वच्छ हवा दे तो शॉर्प का FP-S42M-L एयर प्यूरीफायर आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह प्राइस और क्वॉलिटी दोनों लिहाज से प्रीमियम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें