बूम-बूम म्यूजिक सुनाने वाले रेट्रो ब्लूटूथ स्पीकर्स लॉन्च, कीमत सुनकर खुश हो जाएंगे
Boult ने भारतीय मार्केट में रेट्रो डिजाइन वाले दो स्पीकर्स RetroAmp X60 और RetroAmp X40 नाम से लॉन्च किए हैं। इन्हें खास डिजाइन और ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है।
ऑडियो ब्रैंड Boult की ओर से भारतीय मार्केट में रेट्रो डिजाइन वाले दो स्पीकर्स लॉन्च किए गए हैं। इन ब्लूटूथ स्पीकर्स को RetroAmp X60 और RetroAmp X40 नाम से मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इन दोनो का लुक और डिजाइन सबसे हटकर है और ये पावरफुल ऑडियो का मजा क्लासिक स्टाइल में देते हैं। ऑडियो परफॉर्मेंस और खास बिल्ड के साथ इनसे यूजर्स को इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस देने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है।
ऐसे हैं RetroAmp X60 के फीचर्स
RetroAmp X60 को ब्रैंड ने रॉयल गोल्ड कलर में क्लासिक रगेड लेदर बॉडी के साथ उतारा है। मजबूत डिजाइन के अलावा बेहतरीन एस्थेटिक्स का मजा भी इनके साथ मिलेगा। इसमें डुअल डायनमिक ड्राइवर्स के अलावा 60W म्यूजिक आउटपुट मिलता है। दावा है कि ये BoomX टेक्नोलॉजी के साथ स्टूडियो क्वॉलिटी का म्यूजिक सुनाएगा। इस स्पीकर में Bluetooth 5.3 के अलावा EDR सपोर्ट और AUX, USB से लेकर TF कार्ड जैसे कनेक्टिविटी या इनपुट ऑप्शंस दिए गए हैं।
नए स्पीकर को आसानी से फोन, स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकेगा। दावा है कि इससे 14 घंटे तक का प्लेटाइम मिलेगा और इसमें मिलने वाले कराओकी (Karaoke) मोड के साथ सिंगिंग करने वालों को भी यह खूब पसंद आएगा।
ऐसे हैं RetroAmp X40 के फीचर्स
पिछले स्पीकर जैसे सारे फीचर्स ऑफर करने वाले RetroAmp X40 में 40W क्षमता के साथ ऑडियो सुनाने वाले डायनमिक डुअल ड्राइवर्स मिलेंगे। इसमें कॉपर एक्सेंट के साथ क्लासिक रगेड लेदर बॉडी दी गई है और Bluetooth के अलावा FM Mode प्लेबैक मिल जाता है। यह स्पीकर 10 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकता है और इसमें भी पिछले डिवाइस जैसे ही कनेक्टिविटी और इनपुट ऑप्शंस दिए गए हैं।
इतनी रखी गई नए स्पीकर्स की कीमत
नए RetroAmp स्पीकर्स को कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक RetroAmp X40 को 3,999 रुपये और RetroAmp X60 को 5,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।