जियो ने लॉन्च किए सात नए ISD रिचार्ज प्लान, सबसे सस्ता 39 रुपये का; देखें लिस्ट
Reliance Jio ने शुक्रवार को 21 देशों के लिए नए इंटरनेशनल सब्सक्राइबर डायलिंग (ISD) रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। जियो ने कुल सात प्लान लॉन्च किए हैं और हर रिचार्ज में ग्राहकों को डेडिकेटेड ऑन-कॉल मिनट मिलते हैं।
Reliance Jio ने शुक्रवार को 21 देशों के लिए नए इंटरनेशनल सब्सक्राइबर डायलिंग (ISD) रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। जियो ने कुल सात प्लान लॉन्च किए हैं और हर रिचार्ज में ग्राहकों को डेडिकेटेड ऑन-कॉल मिनट मिलते हैं। इन प्लान की कीमत 39 रुपये से शुरू होती है और 99 रुपये तक जाती है। ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। ये प्लान्स खास तौर से ऐसे ग्राहकों के लिए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल छोटी कॉल करते हैं और उन पर बहुत अधिक खर्च नहीं करना चाहते हैं। कॉलिंग मिनट्स के अलावा, इन प्लान्स में ग्राहकों को और कोई बेनिफिट नहीं मिलता है।
अलग-अलग पैक की कीमत और खासियत
रिलायंस जियो के नए मिनट पैक की कीमत 39 रुपये से शुरू होती है। ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं अलग-अलग प्लान की कीमत और खासियत के बारे में...
- 39 रुपये का प्लान अमेरिका और कनाडा में की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल के लिए उपलब्ध है और इसमें 30 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।
- 49 रुपये का प्लान केवल बांग्लादेश में की जाने वाली कॉल्स के लिए उपलब्ध है और इसमें 20 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।
- 59 रुपये का प्लान सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग और मलेशिया में कॉल करने के लिए ग्राहकों के लिए है और इसमें 15 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।
- 69 रुपये का प्लान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए है और इसमें 15 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।
- 79 रुपये का प्लान यूके, जर्मनी, फ्रांस और स्पेन में कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए है और इसमें 10 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।
- 89 रुपये का प्लान चीन, जापान और भूटान में कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए है और इस प्लान में 15 मिनट का कॉल टाइम मिलता है।
- 99 रुपये का प्लान यूएई, सऊदी अरब, तुर्की, कुवैत और बहरीन में कॉल करने वाले ग्राहकों के लिए है और इसमें 10 मिनट का कॉलिंग टाइम मिलता है।
सभी प्लान्स में 7 दिनों की वैलिडिटी
इन रिचार्ज प्लान का उद्देश्य ग्राहकों को केवल उस क्षेत्र के लिए भुगतान करने में मदद करना है, जिसके साथ वे जुड़े रहना चाहते हैं। सभी रिचार्ज प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये हाइब्रिड प्लान सभी जियो प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही, किसी प्लान के साथ ग्राहक अपने नंबर को कितनी बार रिचार्ज कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।