Jio ने किया कारनामा: 16,000 फीट, -50°C की ऊंचाई पर पहुंचाया 5G नेटवर्क, रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट
रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में अपनी 5जी सर्विस शुरु कर दी है। सियाचिन ग्लेशियर में 4G और 5G कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। बता दें यहां तापमान -50 डिग्री तक गिर जाता है।
टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो, भारतीय सेना के साथ मिलकर सियाचिन ग्लेशियर में 4G और 5G कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में अपनी 5जी सर्विस शुरु कर दी है। काराकोरम रेंज में 16,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, सियाचिन ग्लेशियर कठोर परिस्थितियों के लिए जाना जाता है, जहां तापमान -50 डिग्री तक गिर जाता है।
पहला 5G मोबाइल टॉवर लगा
भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने एक ट्विट के जरिए इसकी जानकारी दी। सेना के मुताबिक जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक लगा दिया है। इसे सियाचिन की एक चौकी पर लगाया गया है। यहां तापमान -50°C से गिर जाता है।
जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G तकनीक का उपयोग किया। फायर एंड फ्यूरी सिग्नलर्स और सियाचिन वारियर्स ने जियो की टीम के साथ मिलकर उत्तरी ग्लेशियर में 5G टावर स्थापित कर दिया।
सियाचिन ग्लेशियर पर 5G सर्विस शुरू करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर
बता दें कि 15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4जी व 5जी सेवा शुरु कर जियो ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरु करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है। सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात रह कर इस चैलेंज को पूरा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।