Jio और Airtel के यूजर्स FREE में देख सकते हैं Paatal Lok 2 शो, जानिए कैसे
अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जियो और एयरटेल के इन प्लान्स के साथ आप फ्री में अमेजन प्राइम की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज Paatal Lok 2 देख सकते हैं।
रिलायंस जियो और एयरटेल ने एक बार फिर अपने लाखों ग्राहकों को खुश कर दिया है। अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि जियो और एयरटेल के इन प्लान्स के साथ आप फ्री में अमेजन प्राइम की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज Paatal Lok 2 देख सकते हैं। पाताल लोक सीजन 2 अमेजन प्राइम पर 17 जनवरी को रिलीज होगी। जब से पाताल लोक 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से फैंस इस सीरीज के लिए एक्साइटेड हैं। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में फैंस को सस्पेंस, थ्रिल, एक्शन, ड्रामा और ट्विस्ट की रोलर कोस्टर राइड मिलेगी। आइए यहां जानें कैसे जियो और एयरटेल के साथ इस सीरीज को देख सकते हैं।
Jio का फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान
जियो के 1,029 रुपए वाले प्लान अमेजन प्राइम विडियो का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। अगर आप जियो यूजर्स हैं और Paatal Lok 2 फ्री में देखना चाहते हैं तो जियो का यह प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। प्लान में पूरे 84 दिन के लिए प्राइम का बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ और भी कई फायदे मिलते हैं।
रिलायंस जियो का 1,029 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है और इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, इस प्लान में कुल 168GB डेटा दिया जा रहा है, जिसका मतलब है कि आप हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में रोज 100 फ्री SMS का भी लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान का खर्च 12 रुपये रोज पड़ता है।
Airtel यूजर्स इस प्लान के साथ फ्री में देखें Paatal Lok 2
एयरटेल के 838 रुपए वाले प्लान में 56 दिन के लिए Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप चाहे तो एयरटेल के इस प्लान से रिचार्ज कर Paatal Lok 2 को फ्री में देख सकते हैं। एयरटेल के इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन फ्री 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। एयरटेल 838 रुपये वाला 56 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान का रोज का खर्च 15 रुपये आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।