Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi turbo 4 will launch this month worlds first phone powered by the dimensity 8400 chip

इस महीने आ रहा Redmi Turbo 4, दुनिया का पहला फोन जिसमें यह दमदार प्रोसेसर

रेडमी के जनरल मैनेजर वांग टेंग थॉमस ने एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर यह हिंट दिया है कि रेडममी इस महीने एक नया डिवाइस लॉन्च करेगा, जिसका कीवर्ड लिटिल टॉरनेडो होगा। ऐसा लगता है कि वह Redmi Turbo 4 के आने का हिंट दे रहे हैं। यानी फोन इसी महीने लॉन्च होने वाला है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 05:45 PM
share Share
Follow Us on

रेडमी तेजी से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर काम कर रही है। पिछले महीने, Redmi ने चीन में Redmi K80 और K80 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ऐसी खबरें हैं कि ब्रांड घरेलू बाजार के लिए टर्बो-ब्रांडेड स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है। अब खुद रेडमी के जनरल मैनेजर वांग टेंग थॉमस ने एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर यह हिंट दिया है कि रेडममी इस महीने एक नया डिवाइस लॉन्च करेगा, जिसका कीवर्ड "लिटिल टॉरनेडो" होगा। ऐसा लगता है कि वह Redmi Turbo 4 के आने का हिंट दे रहे हैं।

इस महीने आ रहा रेडमी टर्बो 4, मिलेगा यह चिपस

रिपोर्ट के अनुसार, "लिटिल टॉरनेडो" रेडमी टर्बो सीरीज का कोडनेम है, जो यह दर्शाता है कि रेडमी टर्बो 4 को इस महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट से लैस दुनिया का पहला फोन होगा।

D8400, जो कथित तौर पर TSMC की 4nm प्रक्रिया पर बनाया गया है, में कॉर्टेक्स-A725 लार्ज-कोर आर्किटेक्चर और 3GHz से ज्यादा की CPU क्लॉक स्पीड है। इसमें डाइमेंसिटी 9400 के समान ही जीपीयू आईपी भी है, जो इम्मोर्टलिस-G925 MC12 है। परफॉर्मेंस के मामले में, डाइमेंसिटी 8400 ने 1.7 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर हासिल किया है, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल चिपसेट से आगे निकल गया है।

ये भी पढ़ें:सबसे कम कीमत में मिल रहे ये चार Pixel फोन, हो रही 32 हजार तक की बचत, देखें लिस्ट

रेडमी टर्बो 4 की कीमत और खासयित (संभावित)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडमी टर्बो 4 में फ्लैट OLED पैनल होगा जो 1.5K रिजॉल्यूशन ऑफर करेगा। फोन के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। कीमत की बात करें तो फोन की कीमत 1,500 युआन (करीब 17,400 रुपये) और 2,000 युआन (करीब 23,200 रुपये) के बीच होने की संभावना है।

रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि रेडमी आने वाले साल में रेडमी टर्बो 4 प्रो की भी घोषणा कर सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट होने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट में, Turbo 4 को Poco X7 और Turbo 4 Pro को Poco F7 के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें