Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi turbo 4 pro tipped to come with largest 7500mah battery and snapdragon 8s elite chip

सबसे बड़ी 7500mAh बैटरी वाला फोन ला रहा रेडमी, प्रोसेसर भी शक्तिशाली, यह होगा खास

Redmi Turbo 4 Pro: रेडमी ने पिछले महीने चीन में डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा के साथ रेडमी टर्बो 4 लॉन्च किया था। अब खबर है कि ब्रैंड टर्बो 4 प्रो पर काम कर रहा है जिसमें ज्यादा पावरफुल स्नैपड्रैगन चिप और बड़ी बैटरी होगी। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास होगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
सबसे बड़ी 7500mAh बैटरी वाला फोन ला रहा रेडमी, प्रोसेसर भी शक्तिशाली, यह होगा खास

Redmi Turbo 4 Pro: रेडमी ने पिछले महीने चीन में डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा के साथ रेडमी टर्बो 4 लॉन्च किया था। अब खबर है कि ब्रैंड टर्बो 4 प्रो पर काम कर रहा है जिसमें ज्यादा पावरफुल स्नैपड्रैगन चिप और बड़ी बैटरी होगी। हाल ही में एक लीक में, पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने टर्बो 4 प्रो के खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। अपकमिंग रेडमी टर्बो 4 प्रो में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

सामने आई बैटरी, प्रोसेसर की डिटेल (लीक के अनुसार)

सामने आया लीक, जो कि रेडमी टर्बो 4 प्रो से संबंधित लगता है, से पता चलता है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8s एलीट (SM8735) होगा, जो क्वालकॉम का एक नया चिपसेट है, जिसे दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के बीच स्थित, इस प्रोसेसर में एक एडवांस्ड सीपीयू आर्किटेक्चर और एड्रेनो जीपीयू है। बेंचमार्क मजबूत मल्टी-कोर परफॉर्मेंस का हिंट देते हैं, जो इसे मिड-टू-हाई-एंड सेगमेंट में एक शक्तिशाली ऑप्शन बनाता है।

redmi turbo 4 pro
ये भी पढ़ें:15 हजार से कम में पांच पावरफुल 5G स्मार्टफोन, सभी में 6GB रैम, देखें लिस्ट

सबसे बड़े बैटरी वाला मिड-रेंज फोन

रेडमी टर्बो 4 प्रो में सबसे महत्वपूर्ण अपग्रेड में से एक इसकी 7410mAh रेटेड बैटरी है (जिसकी टिपिकल रेटिंग लगभग 7500mAh है)। अगर यह सही है, तो यह रेडमी मिड-रेंज फोन में सबसे बड़ी बैटरी होगी। डिवाइस संभवतः 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

बड़ा डिस्प्ले और दमदार कैमरा भी (संभावित)

अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी टर्बो 4 प्रो में 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है, जो शॉर्ट-फोकस ऑप्टिकल-टाइप फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें OIS-इनेबल 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। यह IP68 रेटेड मेटल फ्रेम के साथ भी आ सकता है, जो इसकी मजबूती को बढ़ाएगा।

रिपोर्ट्स से पता चला है कि पोको ब्रांड इस साल की दूसरी तिमाही में ग्लोबल मार्केट के लिए पोको F7 लॉन्च करेगा। संभावना है कि F7, टर्बो 4 प्रो के एक ट्विक्ड वर्जन के रूप में आ सकता है।

ये भी पढ़ें:10 हजार से कम में मिल रहे ये 10 धांसू 5G फोन, कैमरा और बैटरी भी पावरफुल, लिस्ट

Redmi Turbo 4 की कीमत और खासियत

रेडमी टर्बो 4 को जनवरी 2025 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। फोन में 6550mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए फोन ट्रिपल IP रेटिंग के साथ आता है, जिसमें IP66, IP68 और IP69 शामिल है। फोन में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप है और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सेल सेंसर है। फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है।

चीन में रेडमी टर्बो 4 की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,500 रुपये) से शुरू होती है, जबकि इसके 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपये) है। इसके अलावा, 12GB+512GB और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 2,299 (लगभग 27,000 रुपये) और CNY 2,499 (लगभग 29,400 रुपये) है। फोन को चीन में तीन कलर ऑप्शन्स - लकी क्लाउड व्हाइट, शैडो ब्लैक और शैलो सी ब्लू में लॉन्च किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें