Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi note 14s launched With 200 megapixel camera amoled display and 5000 mah battery

200MP कैमरे वाला नया फोन लाया शाओमी, बड़े एमोलेड डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी भी

शाओमी ने शक्तिशाली कैमरे वाला नया फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Redmi Note 14s की। फोन में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। दमदार कैमरे के अलावा, फोन पावरफुल मीडियाटेक हीलियो G99 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है। फोन में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले भी है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on

शाओमी ने शक्तिशाली कैमरे वाला नया फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Redmi Note 14s की। कंपनी ने इसे चेक रिपब्लिक और यूक्रेन में लॉन्च किया है। 4G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। दमदार कैमरे के अलावा, फोन पावरफुल मीडियाटेक हीलियो G99 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है। इतना ही नहीं फोन में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.67 इंच है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

200MP कैमरे वाला नया फोन लाया शाओमी, बड़े एमोलेड डिस्प्ले के साथ 5000mAh बैटरी भी

इतनी है Redmi Note 14s की कीमत

रेडमी नोट 14s की कीमत चेक रिपब्लिक में CZK 5,999 (लगभग 22,700 रुपये) और यूक्रेन में इसकी कीमत UAH 10,999 (लगभग 23,100 रुपये) है। यह दोनों ही देशों में फोन ऑरोरा पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू जैसे कलर ऑप्शन्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel दोनों के पास 1199 का प्लान, ये कंपनी दे रही अमेजन प्राइम, 22+ OTT
Loading Suggestions...

चलिए एक नजर डालते हैं Redmi Note 14s की खासियत पर

फोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड पर चलता है, जिसके ऊपर शाओमी की हाइपरओएस स्किन है। कंपनी ने एंड्रॉयड वर्जन के बारे में खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि यह यह मूल रूप से रेडमी नोट 13 प्रो 4G का रीबैज्ड वर्जन है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज

कंपनी ने रेडमी नोट 4s को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 अल्ट्रा चिपसेट से लैस किया है, जो रेडमी नोट 13 प्रो 4G को भी पावर देता है। फोन सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

Loading Suggestions...

फोन में 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, रेडमी नोट 14s में 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा, रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है।

फोन में फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी भी

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। 179 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 161.1×74.95×7.98 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।