अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये जबर्दस्त फोन, लिस्ट में मोटोरोला, वीवो, रेडमी और रियलमी, फीचर जबर्दस्त
अगले हफ्ते मार्केट में कई जबर्दस्त स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। इसमें रेडमी नोट 14 सीरीज, वीवो X200 सीरीज के साथ मोटोरोला G35 और रियलमी नियो 7 शामिल हैं। इन फोन में कंपनी शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर ऑफर करने वाली हैं।
नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अगले हफ्ते तक रुक जाइए। अगले हफ्ते मार्केट में कई जबर्दस्त स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। इसमें रेडमी नोट 14 सीरीज, वीवो X200 सीरीज के साथ मोटोरोला G35 और रियलमी नियो 7 शामिल हैं। इन फोन में कंपनी शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर ऑफर करने वाली हैं। साथ ही इन फोन में आपको बेहतरीन डिजाइन भी देखने को मिलेगा। इन अपकमिंग फोन्स में जबर्दस्त रियर कैमरा सेटअप भी ऑफर किया जाएगा। तो आइए जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इन फोन्स में क्या कुछ है खास।
1. रेडमी नोट 14 सीरीज
रेडमी 14 सीरीज 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी इस सीरीज में तीन फोन- रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो प्लस ऑफर करेगी। चीन में इन डिवाइसेज की एंट्री हो चुकी है। सीरीज के प्रो प्लस वेरिएंट में आपको सबसे टॉप-एंड फीचर देखने को मिलेंगे। इसमें कंपनी 1.5K रेजॉलूशन के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट देखने को मिलेगा। प्रो प्लस वेरिएटं में कंपनी 50 मेगापिक्सल का 2.5x टेलिफोटो कैमरा ऑफर करने वाली है। सीरीज के प्रो वेरिएंट की बात करें, तो इसमें आपको डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलेगा। इसमें कंपनी टेलिफोटो कैमरा नहीं दे रही है। अगर आप वनीला वेरिएंट लेने की सोच रहे हैं, तो आपको इसमें डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर और फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 120Hz का OLED डिस्प्ले मिलेगा।
2. रियलमी नियो 7
रियलमी नियो 7 चीन में 11 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K LTPO डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जो 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और ब्लू में आएगा।
3. मोटोरोला G35
मोटोरोला के इस फोन की 10 दिसंबर को भारत में एंट्री होगी। नया फोन कुछ मार्केट्स में पहले ही लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T760 ऑफर करने वाली है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। डिवाइस में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है।
4. वीवो X200 सीरीज
वीवो X200 सीरीज के फोन 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च होंगे। कंपनी इस सीरीज में दो फोन ऑफर करने वाली है। इनका नाम- वीवो X200 और वीवो X200 प्रो है। दोनों फोन में आपको डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा। इन डिवाइस में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बेस वेरिएंट में कंरवी 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दे रही है। जबकि, प्रो वेरिएंट में यह 200 मेगापिक्सल का है। ये फोन 90 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।