Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi Note 14 Series Confirmed to Launch Next Week Design Teased get 50MP AI camera

बिलकुल नए डिज़ाइन, 50MP AI कैमरा के साथ आ रहे Redmi Note 14 सीरीज के वाटरप्रूफ फोन

Redmi Note 14 सीरीज के चीन में लॉन्च होने की आखिरकार पुष्टि हो गई है। लाइनअप का लॉन्च 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच किया जाएगा। रेडमी नोट 14 सीरीज को वाटर रेजिस्टेंस के साथ टीज किया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 09:30 AM
share Share

Redmi Note 14 सीरीज के चीन में लॉन्च होने की आखिरकार पुष्टि हो गई है। लाइनअप को आधिकारिक तौर पर टीज किया गया है और कंपनी ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी दी है। सटीक मॉडल की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अटकलें हैं कि वेनिला रेडमी नोट 14, एक नोट 14 प्रो और एक नोट 14 प्रो+ हैंडसेट होगा। कंपनी ने दो वेरिएंट के डिज़ाइन को भी टीज किया है और उनकी बिल्ड क्वालिटी के बारे में भी जानकारी दी है। नई नोट सीरीज Redmi Note 13 5G सीरीज की जगह लेगी।

 

Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च और डिज़ाइन

Redmi ने एक Weibo पोस्ट में Note 14 सीरीज के अपकमिंग लॉन्च को टीज़ किया है। पोस्ट में शेयर किए गए पोस्टर के अनुसार हैंडसेट को "अगले हफ्ते" चीन में लॉन्च करने की पुष्टि की गई है। इससे पता चलता है कि लाइनअप का लॉन्च 23 सितंबर से 29 सितंबर के बीच किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े:Flipkart सेल में 8000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे POCO के ये 6 फोन, सबसे सस्ता ₹7499

 

रेडमी नोट 14 सीरीज का फोन चीन में Xiaomi की चीन वेबसाइट के साथ-साथ जेडी मॉल और टीएमएल जैसी ई-शॉपिंग साइटों के माध्यम से प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध होगा। लाइनअप में बेस, प्रो और प्रो+ वेरिएंट शामिल होने की उम्मीद है। रेडमी नोट 14 सीरीज के प्रमोशनल पोस्टर में घुमावदार किनारे के साथ गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है।

 

Redmi Note 14 सीरीज के फीचर्स

आधिकारिक पोस्ट में रेडमी नोट 14 सीरीज को वाटर रेजिस्टेंस के साथ टीज किया गया है। इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में पुष्टि की है कि लाइनअप में हैंडसेट को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68-रेटेड बिल्ड मिलेगा।

रेडमी नोट 14 फोन हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल OIS कैमरे मिलेंगे। आने वाले स्मार्टफोन में से एक में एआई कैमरा फीचर मिलने की भी खबर है। पिछले लीक से पता चलता है कि Redmi Note 14 Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC, 1.5K डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है।

 

ये भी पढ़े:9999 रुपए में खरीदें 12GB रैम, 50MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स वाला फोन, आज है सेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें