Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi note 14 plus live images and specifications revealed by it home in a leak ahead of launch

6200mAh बैटरी और 50MP के कैमरे वाला नया फोन, मिलेगा जबर्दस्त OLED डिस्प्ले

रेडमी नोट 14 प्रो+ 26 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। आईटी होम की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का ट्रिपल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 02:01 PM
share Share
Follow Us on

रेडमी का नया फोन मार्केट में एंट्री करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Redmi Note 14 Pro+ है। यह फोन 26 सितंबर को लॉन्च होगा। इसी बीच चीन के पब्लिकेशन IT Home ने फोन की अनबॉक्सिंग का एक आर्टिकल पब्लिश कर दिया था। इसमें इस फोन के कुछ डीटेल्स और रियल लाइफ इमेज को शेयर किया गया था। कंपनी ने इन्हें अभी कन्फर्म नहीं किया है। हालांकि, पब्लिकेशन ने इस रिपोर्ट को किसी कारण से अब हटा लिया है। फिलहाल आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में इस फोन के बारे में क्या जानकारियां दी गई थीं।

शानदार रियर कैमरा सेटअप
पब्लिकेशन ने जो आर्टिकल पब्लिश किया था उसमें फोन के स्टार सैंड ग्रीन कलर ऑप्शन को दिखाया गया था। पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार फोन का ओवरऑल डिजाइन कंपनी के K सीरीज के डिवाइसेज से थोड़ा अलग है। फोन के रियर पैनल पर कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ स्पार्क्लिंग टेक्सचर ऑफर करने वाली है। यह टेक्सचर लाइट में चमकता है।

Photo: IT Home

फोन के रियर में आपको स्क्वर्कल डिजाइन का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके लुक को और शानदार बनाने के लिए कंपनी इसमें पॉलिश्ड मेटल का यूज करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS सपोर्ट वाला होगा।

OLED डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन
आईटी होम के अनुसार फोन में आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन का बॉटम बेजल थोड़ा थिक है। वहीं, इसके टॉप और साइड बेजल्स स्लिम हैं। कर्व्ड स्क्रीन और बैकप्लेट के साथ दिया गया मिडिल फ्रेम के चलते फोन को हाथ में होल्ड करने का एक्सपीरियंस काफी कंफर्टेबल होने वाला है।

6200mAh बैटरी और 90W की चार्जिंग
प्रोसेसर से तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट देखने को मिल सकता है। कंपनी कन्फर्म कर चुकी है फोन में वह IP69 लेवल का डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस देने वाली है। आईटी होम की मानें, तो फोन की बैटरी 6200mAh की बैटरी से लैस होगी। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

(Photo: IT Home)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें