Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi note 13 pro 5g red color variant all set to launch in india today

200MP के कैमरे वाले फोन का नया वेरिएंट, अब तक बिके 1.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट, जबरदस्त हैं फीचर

रेडमी नोट 13 प्रो 5G का रेड कलर वेरिएंट आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ग्लोबली इस फोन के 1.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स को सेल कर चुकी है। फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है>

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 08:43 AM
share Share

रेडमी ने हाल में अपने 5G फोन- Redmi Note 13 Pro के ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी फोन के रेड कलर ऑप्शन को लाने वाली है। फोन का नया कलर वेरिएंट भारत में आज लॉन्च होगा। फोन के इस नए कलर वेरिएंट की जानकारी कंपनी ने अमेजन इंडिया पर लाइव माइक्रोसाइट पर एक पोस्टर शेयर करके दी। कंपनी ने इस वेरिएंट को चीन में न्यू इयर स्पेशल एडिशन के नाम से लॉन्च किया था। शाओमी इंटरनल डेटा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दुनिया भर में इस फोन के 1.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स को सेल कर चुकी है। इस फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग के अलावा कई धांसू फीचर दिए गए हैं।

redmi

रेडमी नोट 13 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1800 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दिया गया है। रेडमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी इस फोन में 5100mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:वनप्लस के नए फोन के लिए मची लूट, लॉन्च से पहले ही प्री-ऑर्डर 2 लाख के पार

ओएस की बात करें तो रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। बताते चलें कि कंपनी 9 जुलाई को अपने नए 5G फोन Redmi 13 5G को लॉन्च करने वाली है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें कंपनी गोरिल्ला ग्लास 3 ऑफर करने वाली है। इसके अलावा इस फोन में आपको 5030mAh की बैटरी और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें