Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi K80 may launch with 6500mAh battery and telephoto camera suggests new leak

Redmi के नए फोन में मिलेगी 6500mAh बैटरी, वाटरप्रूफ डिजाइन और टेलीफोटो कैमरा भी

शाओमी अपनी होम कंट्री में नया रेडमी K80 लाइनअप इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकता है। अब संकेत मिले हैं कि Redmi K80 में 6500mAh क्षमता वाली तगड़ी बैटरी मिल सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 01:35 PM
share Share

चाइनीज टेक ब्रैंड शाओमी का रेडमी लाइनअप हमेशा इनोवेटिव फीचर्स वाले डिवाइसेज लेकर आता है और इस हफ्ते अपनी होम-कंट्री में नई Redmi Note 14 Pro सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इसके बाद कंपनी की Redmi K80 Series लॉन्च होने वाली है, जिसके स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। नवंबर या दिसंबर तक लॉन्च होने जा रहे Redmi K80 में ग्राहकों को 6500mAh क्षमता वाली जबरदस्त बैटरी मिल सकती है।

सामने आया है कि नए Redmi K80 लाइनअप में एक वनीला वेरियंट के अलावा दूसरा प्रो मॉडल शामिल हो सकता है। इसके अलावा नए लीक्स से पता चला है कि लेटेस्ट लाइनअप में सबसे बड़ी बैटरी मिलने वाली है और यह वाटरप्रूफ डिजाइन के अलावा टेलीफोटो कैमरा सेंसर के साथ बेहतर जूम क्षमता भी ऑफर करेगा। अच्छी बात यह है कि ग्राहक बेहतर फोटोग्राफी नए K-सीरीज डिवाइसेज के साथ कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाले Redmi 13 5G पर कूपन डिस्काउंट, केवल ₹12998 रह गई कीमत

लीक्स में मिली फीचर्स की जानकारी

चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक टिप्सटर ने बताया है कि Redmi K80 में फ्लैगशिप वाटरप्रूफ क्षमताएं दी जाएंगी। आपको बता दें, पिछले साल आए Redmi K70 और Redmi K70 Pro को वाटरप्रूफ रेटिंग नहीं दी गई थी, ऐसे में यह एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है। अगर वाटरप्रूफ माना जाए तो Redmi K80 को IP68 या फिर IP69 रेटिंग तो मिलनी ही चाहिए।

कंपनी ने अपने अफॉर्डेबल Redmi Note 14 में भी IP69 रेटिंग मिलने की बात कन्फर्म की है, ऐसे में संभव है कि नए डिवाइसेज के लिए भी यह स्टैंडर्ड बने। टिप्सटर ने दावा किया है कि Redmi K80 के जरिए मैक्रो शॉट्स भी क्लिक किए जा सकेंगे और इसमें टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। ऐसे में नए फोन को बड़ा कैमरा अपग्रेड मिलना भी तय माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इन 5 ट्रिक्स से मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट, Amazon और Flipkart दोनों पर काम आएंगी

बैटरी के मामले में होगा सबसे आगे

लीक में दावा किया गया है कि Redmi K80 में सबसे तगड़ी 6500mAh क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा Redmi Note 14 Pro+ में भी 6200mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात कन्फर्म हुई है। हालांकि, इसे मिलने वाली फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। इस फोन में 2K OLED पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाएगा और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है।

बता दें, भारतीय मार्केट में Redmi K80 और Redmi K80 Pro को Poco F7 और Poco F7 Pro के तौर पर रीब्रैंड करके बेचा जा सकता है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें