Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi k80 and redmi k80 pro all specifications leak

6500mAh तक बैटरी वाले Redmi K80 सीरीज फोन ला रहा रेडमी, सामने आए सारे स्पेसिफिकेशन

Xiaomi इस महीने के अंत तक Redmi K80 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है। वीबो पर टिप्स्टर एक्सपीरियंस मोर ने एक नए लीक में अब Redmi K80 और K80 Pro दोनों स्मार्टफोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 10:50 AM
share Share

Xiaomi इस महीने के अंत तक Redmi K80 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है। वीबो पर टिप्स्टर एक्सपीरियंस मोर ने एक नए लीक में अब Redmi K80 और K80 Pro दोनों स्मार्टफोन के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। दोनों ही फोन दमदार डिस्प्ले, हैवी रैम और पावरफुल कैमरा सेंसर के साथ आएंगे। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी भी मिलेगी। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग स्मार्टफोन्स में क्या-क्या खास होगा...

Redmi K80 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

बेस रेडमी K80 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो कि बिल्कुल लेटेस्ट न होने के बावजूद भी एक पावरहाउस चिप है। डिस्प्ले के बारे में अफवाह है कि यह अपने पिछले मॉडल की तरह फ्लैट डिजाइन वाला 2K हुआक्सिंग LTPS पैनल होगा।

पीछे की तरफ कैमरा सिस्टम में कथित तौर पर 50 मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV50 मेन सेंसर शामिल होगा, जो 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस के साथ होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए, 20 मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV20B सेंसर होने की उम्मीद है।

बैटरी लाइफ की बात करें तो K80 में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। सिक्योरिटी के लिए, फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में प्रीमियम फील के लिए मेटल मिडिल फ्रेम, आगे और पीछे ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास और धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।

redmi k80, redmi k80 pro

Redmi K80 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन

अब, K80 प्रो की बात करें तो, यहां चीजें थोड़ी और रोमांचक हो जाती हैं। प्रो वेरिएंट के बारे में अफवाह है कि यह बिल्कुल टॉप-ऑफ-द-लाइन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा। डिस्प्ले 2K हुआक्सिंग LTPS पैनल है, जो फ्लैट डिजाइन के साथ बना हुआ है।

प्रो पर कैमरा सेटअप एक कदम आगे है, इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन सेंसर (ओमनीविजन OV50) एक बहुत हाई-रिजॉल्यूशन 32 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड ISOCELL KD1 सेंसर और 2.6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सेल ISCOELL JN5 टेलीफोटो लेंस से जुड़ा हुआ है। फ्रंट में सेल्फी के लिए स्टैंडर्ड K80 के समान ही 20 मेगापिक्सेल सेंसर है।

बैटरी की बात करें तो इसकी कैपेसिटी 6000mAh होने की अफवाह है। हालांकि, इसकी भरपाई 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों को शामिल करके की गई है।

फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल मिडिल फ्रेम, ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास बिल्ड और IP68 रेटिंग - स्टैंडर्ड K80 के समान ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें