भारत में जल्द लॉन्च होगा रेडमी का यह किफायती 5G फोन, सामने आई डिटेल, यह होगा खास
रेडमी तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब Redmi A5 पर काम कर रही है, जिसे IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। इसे Redmi A4 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा सकता है।
रेडमी तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब Redmi A5 पर काम कर रही है, जिसे IMEI डेटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग में इस फोन का नाम और मॉडल नंबर के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। नया रेडमी ए-सीरीज फोन बजट फोन के तौर पर आ सकता है। इसे Redmi A4 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, जिसे पिछले साल नवंबर में स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। Redmi A5 को भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे पोको नाम से रीब्रांड किए जाने की संभावना है।
लॉन्च से पहले सामने आई यह डिटेल
टिप्स्टर एरेनकन यिलमाज (@erenylmaz075) ने IMEI डेटाबेस पर Redmi A5 को देखा और एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। स्क्रीनशॉट में डिवाइस का नाम और मॉडल नंबर 25028RN03Y दिखाया गया है। टिप्स्टर ने दावा किया कि यह ग्लोबल और भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा और इसे पोको हैंडसेट के तौर पर ब्रैंड किया जा सकता है।
मौजूदा Redmi A4 5G की कीमत और खासियत
उम्मीद है कि Redmi A5 5G में रेडमी A4 5G के मुकाबले कुछ अपग्रेड होंगे। पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Redmi A4 5G की कीमत 4GB+64GB के लिए 8,499 रुपये थी, जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है।
मौजूदा मॉडल यानी रेडमी A4 5G एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.88-इंच का एचडी प्लस (720x1640 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 4nm स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिप के साथ आता है जिसे 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए, डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 5-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए यह IP52 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।