8,499 रुपये में आ सकता है Redmi का सबसे सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से है लैस
स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi A4 की भारत में 4 रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत बैंक ऑफर्स के साथ 8,499 रुपये हो सकती है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा हो सकता है।
Redmi A4 5G को आधिकारिक तौर पर भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2024 में लॉन्च किया गया था और यह पता चला था कि फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi A4 5G की इससे काफी कम हो सकती है। यह फोन Redmi A3 का सक्सेसर होगा।
भारत में Redmi A4 की कीमत (लीक)
स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi A4 की भारत में 4 रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत बैंक ऑफर्स के साथ 8,499 रुपये हो सकती है। यानी बिना ऑफर्स के बेस वेरिएंट की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है। बता दें कि Redmi A3 4G (3+64GB) को भारत में 7,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसके 4+128GB मॉडल की कीमत 8,299 रुपये थी।
Redmi A4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (लीक)
Redmi A3 एक 4G फोन था लेकिन Redmi A4 एक 5G फोन होगा। इस फोन को हर भारतीय के हाथ में 5G के लक्ष्य के साथ पेश किया जाएगा। यह 5G फोन 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 SoC के साथ आएगा। नई चिप Cortex A78 का उपयोग करती है।
फोन के बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है। Redmi A3 पर 10W एडाप्टर से चार्जिंग स्पीड को 18 वाट तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 6.7 इंच HD+ 90Hz LCD पैनल हो सकता है, जो Redmi A3 (4G) के समान है।
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 50MP का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी शूटर शामिल हो सकता है जिसकी जानकारी नहीं सामने आई है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 8MP का सेंसर मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।