Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 14r 5g phone launched with 5160 mah battery price starts at rs 13000

रेडमी लाया सस्ता 5G फोन, कीमत 13,000 से शुरू; इसमें 8GB तक रैम और 5160mAh बैटरी

रेडमी ने अपने नए फोन के तौर पर Redmi 14R 5G को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये के करीब है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 07:48 AM
share Share

रेडमी ने अपने नए फोन के तौर पर Redmi 14R 5G को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये के करीब है। सस्ता होने के बावजूद, फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को चार अलग-अलग कॉन्फिगरेशन में उतारा गया है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है। सस्ता होने की वजह से फोन में बेसिक कैमरा सेटअप मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

रेडमी 14R को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, जहां इसे रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरिएंट में उतारा गया है। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,000 रुपये) है। जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,700 रुपये) और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,100 रुपये) है। इसके टॉप-एंड 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,500 रुपये) है।

नया रेडमी 14R चीन में कंपनी की वेबसाइट पर डीप ओशन ब्लू, लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

ये भी पढ़े:बिना ऑफर सीधे ₹22000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाला 5G फोन, नया मॉडल आते ही गिरे दाम

चलिए अब नजर डालते हैं Redmi 14R की खासियत पर

Redmi 14R 5G

6.68 इंच का डिस्प्ले और 8GB तक रैम

फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है। इसमें 6.68-इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन रैम और स्टोरेज के हिबास से चार वेरिएंट में आता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।

13MP मेन कैमरा, 5160mAh की बैटरी

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 13-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में 5-मेगापिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें