Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 14c 5g comes with 100 percent performance boost compared to the 4G model

100% परफॉर्मेंस बूस्ट के साथ आएगा Redmi 14C 5G, मिलेगी 8GB रैम, डिटेल

Redmi 14C 4G को इस साल अगस्त में हीलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। अब फोन का 5G वर्जन गीकबेंच पर एक नई चिप के साथ सामने आया है, जिसने सिंगल कोर टेस्ट में 917 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2182 स्कोर किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 03:53 PM
share Share

Redmi 14C 4G को इस साल अगस्त में हीलियो G81 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। अब फोन का 5G वर्जन गीकबेंच पर एक नई चिप के साथ सामने आया है, जिसने सिंगल कोर टेस्ट में 917 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2182 स्कोर किया है। बता दें कि मौजूदा Redmi 14C 4G ने सिंगल कोर टेस्ट में 418 और मल्टी कोर टेस्ट में 1390 स्कोर किया था। यानी देखा जाए तो 5G वेरिएंट 100 फीसदी परफॉर्मेंस बूस्ट के साथ आएगा और तेज कनेक्टिविटी के साथ-साथ आपके डेली के कामों के लिए एक स्मूद एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

गीकबेंच लिस्टिंग द्वारा बताई गई मदरबोर्ड की जानकारी से पुष्टि होती है कि चिपसेट स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 है, जिसे पावर-एफिशिएंट 4nm प्रोसेस नोड पर बनाया गया है। चिपसेट 6+2 कोर आर्किटेक्चर (1.96GHz पर क्लॉक किए गए 6 पावर एफिशिएंट कोर और 2.21GHz पर दो परफॉर्मेंस कोर) के साथ आता है। लिस्टिंग से फोन में 8GB रैम और एंड्रॉयड 14 के होने का भी पता चलता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे ये आठ 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट
Redmi 14C 5G
Redmi 14C 5G

Redmi 14C 5G में क्या होगा खास?

पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi 14R 5G का रीब्रांड वर्जन है। 14R 5G को एक बड़े 6.88 इंच एचडी प्लस (720x1640 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ उतारा गया था, जो तेज धूप में क्लियर विजिबिलिटी के लिए 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कीमत के हिसाब से ब्राइटनेस ठीक है। इसमें 5160mAh की बड़ी बैटरी है।

कैमरों की बात करें तो, फोन में पीछे की तरफ डुअल सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप है, जिसे UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जो रेडमी 14C 4G के बहुत धीमे eMMC मॉड्यूल पर अपग्रेड भी है। यह हिंट देता है कि फोन में तेज ऐप लोडिंग टाइम मिलेगा।

Redmi 14C 5G पहले ही शाओमी के हाइपरओएस सोर्स कोड और IMEI डेटाबेस पर दिखाई दे चुका है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन जल्द लॉन्च होने वाला है।

इतनी हो सकती है कीमत

91मोबाइल्स के अनुसार, फोन को भारतीय बाजार में 10,000 - 12,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इसके 4G वर्जन को 119 डॉलर यानी 10,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें