₹8999 में Redmi का सबसे सस्ता 5G फोन, इसमें 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी भी
Redmi 13C 5G भारत में उपलब्ध रेडमी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है। अमेजन फोन के बेस वेरिएंट 4GB+128GB पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रहा है। जानिए कितनी रह गई कीमत
5G फोन खरीदने का प्लान है तो Redmi 13C 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो रहा है। अमेजन इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है, जिससे यह फोन, भारत में मिलने वाला रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन बन गया है। कम 10 हजार रुपये से भी कम है, तो यह आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। Redmi 13C 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी मिलती है। ऑफर के बाद, कितनी है फोन की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...
Redmi 13C 5G बना सबसे सस्ता रेडमी 5G फोन
बता दें कि Redmi 13C 5G के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। लेकिन आप इसे कम दाम में खरीद पाएंगे। चलिए बताते हैं कैसे
दरअसल, Amazon फोन के 4GB+128GB वेरिएंट पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रहा है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत मात्र 9,499 रुपये रह जाती है। इस कीमत के साथ यह भारत में उपलब्ध रेडमी का सबसे सस्ता 5G फोन बन गया है। बता दें कि 1000 रुपये का कूपन ऑफर केवल बेस वेरिएंट पर ही मिल रहा है। आप फोन को स्टारलाईट ब्लैक, स्टारट्रेल ग्रीन, और स्टारट्रेल सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। Canara Bank Credit Card Non EMI Trnxs से खरीदी करने पर 500 रुपये तक की छूट मिल रही है। यानी बैंक ऑफर का भी पूरा लाभ ले लिया जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत मात्र 8,999 रुपये रह जाएगी। आप इस फोन को अमेजन, एमआई डॉट कॉम, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और शाओमी के पार्टनल ऑफलाइन स्टोर्स से इसे खरीद सकते हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं Redmi 13C 5G की खासियत पर
फोन 6.74 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे माली-G57 MC2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन तीन वेरिएंट - 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में आता है और डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। चार्जिंग के लिए, फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, एफएम रेडियो और जीपीएस कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।