Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़red magic nova tablet tops in antutu test android tablet performance ranking

इस टैबलेट ने परफॉर्मेंस में गाड़े झंडे, AnTuTu टेस्ट में किया टॉप, देखें लिस्ट

बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu ने बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले टैबलेट की एक भी लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में Red Magic Nova Tablet टॉप पर है। देखें टॉप-10 में किन टैबलेट ने जगह बनाई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 02:19 PM
share Share
Follow Us on

AnTuTu ने अक्टूबर के लिए टॉप 10 परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिसमें OnePlus 13 सबसे आगे है और iQOO 13 दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा, बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म ने बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले टैबलेट की एक भी लिस्ट शेयर की है। यह लिस्ट ऐसे यूजर्स की लिए बेहद आएगी, जो परफॉर्मेंस-फोकस्ड या फिर गेमिंग के लिए एक दमदार टैबलेट तलाश रहे हैं। चलिए बताते हैं AnTuTu टेस्ट में किन टैब ने किया टॉप और किसने टॉप-10 में जगह बनाई।

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि AnTuTu बेंचमार्क ओवरऑल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करता है, पांच प्रमुख पहलुओं का परीक्षण करता है, जिसमें सीपीयू पावर, जीपीयू ग्राफिक्स कैपेबिलिटीड, यूजर एक्सपीरियंस (UX), स्टोरेज रीड/राइट स्पीड और मेमोरी बैंडविड्थ और लैटेंसी। ऐप इन स्कोर को डिवाइस में परफॉर्मेंस की तुलना के लिए एक सिंगल ओवरऑल स्कोर में जोड़ता है।

antutu android tablet performance ranking, antutu test, red magic nova tablet, red magic nova tablet tops in antutu test
ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट सेल: ₹8000 से भी कम में मिल रहे ये 10 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

AnTuTu एंड्रॉयड टैबलेट परफॉर्मेंस रैंकिंग अक्टूबर 2024

1. Red Magic Nova Gaming Tablet स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 OC (24GB+1TB): 2,149,092

2. OPPO Pad 3 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 OC (16GB+512GB): 2,112,629

3. iQOO Pad 2 Pro डाइमेंसिटी 9300+ (16GB+1TB): 2,068,898

4. Vivo Pad 3 Pro डाइमेंसिटी 9300 (16GB+512GB): 2,038,905

5. OnePlus Pad Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (16GB+512GB): 1,981,646

6. Lenovo Legion Y700 2025 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (16GB+512GB): 1,885,784

7. Xiaomi Pad 6S Pro 12.4 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (16GB+1TB): 1,554,902

8. Vivo Pad 3 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 (12GB+ 12GB): 1,537,899

9. iQOO Pad 2 स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 (12GB+512GB): 1,518,641

10. Xiaomi Pad 7 Pro स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 (8GB+256GB): 1,423,642

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन से लैस रेड मैजिक नोवा गेमिंग टैबलेट ने AnTuTu की अक्टूबर 2024 की परफॉर्मेंस रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है। 2,149,092 अंकों के औसत स्कोर के साथ, इसने ओप्पो पैड 3 प्रो जैसे प्रतिस्पर्धियों से बेहतर परफॉर्मेंस किया, जिसने दूसरा स्थान हासिल किया।

डाइमेंसिटी 9300+ से लैस आईकू पैड 2 प्रो तीसरे स्थान पर है। वीवो के पैड 3 प्रो और वनप्लस के पैड प्रो क्रमशः डाइमेंसिटी 9300 और स्टैन्डर्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस हैं, जो क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर हैं।

लेनोवो का लीजन Y700, एक और गेमिंग टैबलेट, जिसने लगभग एक महीने पहले अपना डेब्यू किया था, ने लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया। टॉप-10 की लिस्ट में शाओमी पैड 6S प्रोस वीवो पैड 3, आईकू पैड 2 और हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी पैड 7 प्रो ने भी जगह बनाई है, जिनमें से अधिकांश में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें