Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़red magic nova tablet launched globallly check price

50MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर वाला गेमिंग टैबलेट लाया रेड मैजिक, इसमें 10100mAh बैटरी भी

हैवी स्पेसिफिकेशन और तेजतर्रार परफॉर्मेंस वाला टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो रेड मैजिक का नया टैब एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। रेड मैजिक ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Red Magic Nova को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 08:30 PM
share Share

हैवी स्पेसिफिकेशन और तेजतर्रार परफॉर्मेंस वाला टैबलेट खरीदने का प्लान है, तो रेड मैजिक का नया टैब एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। रेड मैजिक ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Red Magic Nova को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जो गेमर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस प्रदान करता है। टैब में पावरफुल प्रोसेसर के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 10,100mAh बैटरी भी है। टैब में 50MP कैमरा भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं टैबलेट की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

Red Magic Nova tablet की खासियत

नोवा टैबलेट के 10.9 इंच डिस्प्ले में शार्प 2.8K रिजॉल्यूशन है, जो 144 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिस्प्ले 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस और आंखों की सुरक्षा के लिए SGS सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

परफॉरमेंस की बात करें तो, इस टैबलेट में 3.4 गीगाहर्ट्ज सीपीयू और 1 गीगाहर्ट्ज जीपीयू के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग एडिशन प्रोसेसर है। इसे 12GB या 16GB LPDDR5X रैम और 256GB या 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद मल्टीटास्किंग और तेज लोडिंग टाइम सुनिश्चित करता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹20,000 से कम में मिल रहे ये पांच 5G फोन, लिस्ट में वनप्लस भी

टैब में तगड़ा कूलिंग सिस्टम भी है, जिसे टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे हर समय स्टेबल परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें एक हाई-स्पीड 20,000 RPM फैन और 9-लेयर कूलिंग स्ट्रक्चर है। इस सिस्टम में एक बड़ी एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम लेयर, मेनबोर्ड के लिए सुपरकंडक्टिंग कॉपर फॉइल और एक इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम शेल है, जो सभी बेहतर थर्मल कंडक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है।

नोवा वाई-फाई 802.11एक्स और ब्लूटूथ 5.4 के साथ एक मजबूत कनेक्शन प्रदान करता है। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और फोटो और वीडियो लेने के लिए 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। नोवा में DTS-X अल्ट्रा साउंड, चार स्पीकर, इमर्सिव वाइब्रेशन के लिए डुअल मोटर्स और तीन माइक्रोफोन भी हैं, जो एक बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

इसमें 10,100mAh की बैटरी है, जो लंबे गेमिंग सेशन के लिए परफेक्ट है। बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट है। इसमें कीबोर्ड, माउस, पेन और गेमपैड जैसी कई एक्सेसरीज को जोड़ा जा सकता है।

अलग-अलग मॉडल की कीमत

रेड मैजिक नोवा टैबलेट 7 अक्टूबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, जबकि 15 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके 12GB+256GB मॉडल की कीमत US$499 (करीब 42,000 रुपये) है, और 16GB+512GB मॉडल की कीमत US$649 (करीब 54,000 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें