Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme website offering rupees 6000 flat discount on realme gt 6t

120W की फास्ट चार्जिंग वाला फोन हुआ 6 हजार रुपये सस्ता, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर Realme GT 6T 6 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। रियलमी के इस फोन में आपको 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 09:30 PM
share Share

पावरफुल परफॉर्मेंस वाला फोन लेना चाहते हैं, तो Realme GT 6T आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर पर यह फोन सीधे 6 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह बैंक ऑफर ICICI बैंक के कार्ड्स से किए जाने वाले पेमेंट्स के लिए है।

आप इस फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। यह फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। रियलमी का यह फोन 120W की फास्ट चार्जिंग और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स से लैस है।

रियलमी GT 6T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2789x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी मिलेगा। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में खरीदें सैमसंग, मोटोरोला और रियलमी के फोन, आज आखिरी मौका

फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। रियलमी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन फ्लूईड सिल्वर, रेजर ग्रीन और मिरेकल पर्पल में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें