5000mAh बैटरी वाला पतला और हल्का फोन ला रहा रियलमी, लॉन्च से पहले डिटेल लीक
Realme Note 60x को कथित तौर पर यह दुनियाभर के सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखा जा चुका है, जिससे हिंट मिलता है कि यह जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ गए है। देखें अपकमिंग फोन में क्या होगा खास
Realme Note 60x: रियलमी अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग से Realme C75 4G फोन की डिटेल सामने आई थी और अब कंपनी के एक और फोन की डिटेल सामने आ गई है। हम बात कर रहे हैं Realme Note 60x की। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे वैश्विक स्तर पर जल्द लॉन्च कर सकती है। हालांकि, खुद कंपनी ने अभी तक मॉडल या इसके नाम को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन कथित तौर पर यह दुनियाभर के सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिखाई देने लगा है, जिससे हिंट मिलता है कि यह जल्द लॉन्च हो सकता है।
कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्टिंग से कथित Realme Note 60x के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। फोन 7.84 एमएम पतला होगा और इसका वजन 187 ग्राम होगा। उम्मीद है कि यह Realme Note 60 के साथ लाइनअप में शामिल हो जाएगा, जिसे इस साल अगस्त में इंडोनेशिया में ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T612 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और 32-मेगापिक्सेल के मेन कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया था।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
Realme Note 60x के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रियलमी नोट 60x को मॉडल नंबर RMX3938 के साथ EU सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर पहले देखी गई लिस्टिंग में इस नाम की पुष्टि की गई थी। लिस्टिंग में कथित तौर पर फोन के 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट की पुष्टि की गई है।
फोन में मिलेगी 5000mAh बैटरी
रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी नोट 60x की FCC लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 4880mAh की बैटरी (टिपिकल 5000mAh) होने की संभावना है। फोन में OP52JCUH एडाप्टर के जरिए सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
स्लिम और लाइटवेट भी
रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी नोट 60x के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 (a/b/g/n/ac) ब्लूटूथ, गैलीलियो, ग्लोनास, जीपीएस, बीडीएस और एसबीएएस शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 के साथ आएगा। इसका डाइमेंशन 167.26x76.67x7.84 एमएम और वजन 187 ग्राम हो सकता है।
फोन में मिल सकता है 30MP रियर कैमरा
रियलमी नोट 60x में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट का दावा है कि पुरानी कैमरा FV लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 32 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर हो सकता है। गौर करने वाली बात है कि बेस रियलमी नोट 60 वेरिएंट 32 मेगापिक्सेल के रियर और 5 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आता है।
रियलमी नोट 60 की खासियत
वेनिला रियलमी नोट 60 में 6.74-इंच 90 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में यूनिसॉक T612 चिपसेट है, जो 8GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन की मोटाई 7.84 एमएम है और इसका वजन 187 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।