सामने आई Realme Neo 7 SE की तस्वीरें, 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा यह फोन
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि Realme Neo 7 SE, जिसका मॉडल नंबर RMX5080 है, में आगे की तरफ फ्लैट OLED पैनल है। पीछे की तरफ, इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जिसके साथ LED फ्लैश यूनिट है।सर्टिफिकेशन से यह भी पता चला है कि फोन में 6850mAh (रेटेड वैल्यू) की बैटरी है।
Realme ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह जल्द ही चीनी बाजार में Realme Neo 7 SE नाम से एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। Dimensity 8400-Max चिपसेट से लैस यह फोन Dimensity 9300+ पावर्ड Realme Neo 7 से नीचे स्थित होगा। हालांकि, रियलमी ने अभी तक एसई मॉडल के बारे में कुछ और नहीं बताया है, लेकिन इस फोन को चीन के MIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में देखा गया है। सर्टिफिकेशन के जरिए सामने आई तस्वीरों से इसके डिजाइन का पता चला है। आप भी देखिए, दिखने में कैसा होगा यह फोन और क्या होगा इसमें खास...
दिखने में ऐसा हो सकता है Realme Neo 7 SE
जैसा कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है, रियलमी नियो 7 एसई, जिसका मॉडल नंबर RMX5080 है, में आगे की तरफ फ्लैट OLED पैनल है। पीछे की तरफ, इसमें डुअल-कैमरा सेटअप है जिसके साथ LED फ्लैश यूनिट है। MIIT सर्टिफिकेशन से यह भी पता चला है कि डिवाइस में 6850mAh (रेटेड वैल्यू) की बैटरी है।
Realme Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी नियो 7 एसई में OLED पैनल होगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। नियो 7 की तरह, एसई एडिशन में भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट होने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए, इसमें ऑप्टिकल-टाइप शॉर्ट-फोकस इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है।
डाइमेंसिटी 8400-मैक्स चिप के साथ, यह रेडमी टर्बो 4 को टक्कर देगा, जिसमें डाइमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट है। यह फोन संभवतः 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।
अपकमिंग रियलमी नियो 7 एसई के रियलमी यूआई 6 पर बेस्ड Android 14 पर चलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें सोनी IMX882 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होने की उम्मीद है। इसमें 7000mAh (टिपिकल वैल्यू) की बैटरी होगी और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
जहां तक लॉन्च की बात है तो इसके फरवरी में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में Realme GT 7T के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।